Home बड़ी खबर जिला सहकारी बैंक मल्हार के खाताधारक को घंटो लाइन से मिलेगी निजात एटीएम का हुआ उद्घाटन।

जिला सहकारी बैंक मल्हार के खाताधारक को घंटो लाइन से मिलेगी निजात एटीएम का हुआ उद्घाटन।

0
जिला सहकारी बैंक मल्हार के खाताधारक को घंटो लाइन से मिलेगी निजात एटीएम का हुआ उद्घाटन।

बिलासपुर/मस्तुरी – 9 जुलाई 2023 । विधानसभा अंतर्गत नगर पंचायत मल्हार मां डिंडेश्वरी मंदिर चौक में 8 जुलाई शनिवार के दिन जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक एवं कांग्रेस नेत्री मीना आदिल, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, बिलासपुर जिला पंचायत सीईओ चंद्राकर तथा मस्तूरी ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय के उपस्थिति में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर एटीएम का फीता काटकर उद्घाटन किया गया! अध्यक्ष प्रमोद नायक ने अपने एटीएम से तकरीबन ₹1000 भी निकाले। वही बैंक कर्मचारी ने बताया कि एटीएम कार्ड से एक बार में करीब ₹10000 का राशि निकाल सकते हैं तथा 1 दिन में एटीएम द्वारा 4 बार में ₹40000 निकाल सकते हैं। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि किसानों के द्वारा लंबे समय से एटीएम की मांग की जा रही थी एटीएम मशीन लग जाने से किसानों को बैंक के बाहर तप्ती धूप में घंटों भर लाइन से छुटकारा मिलेगा। अब आसपास के किसानों जरूरतों के अनुसार 1 दिन में 10,000 से लेकर ₹40000 तक की राशि निकाल सकते हैं इसी विषय में कांग्रेस नेत्री मीना आदिल ने कहा कि मल्हार क्षेत्र के किसानों की मांग को देखते हुए छत्तीसगढ सरकार के अनुशंसा पर एटीएम की सुविधा दी गई है और भविष्य मे किसानों की मांग को देखते हुए! पूरे प्रदेश में एटीएम का विस्तार ज्यादा से ज्यादा किया जा रहा है! उन्होंने आगे कहा कि अब किसानों को पैसा जमा करने के लिए बैंक के बाहर घंटों लाइन लगने की जरूरत नहीं है एटीएम मशीन के माध्यम से किसानों की पैसा उनके खातों में जमा हो जाएगा इसके लिए बैंक का चक्कर या भटकने की आवश्यकता नहीं है किसान को हर तरह की सुविधा छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा मिल रही है ! इस एटीएम उद्घाटन के दौरान पूर्व विधायक दिलीप लहरिया , प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी, जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर भार्गव, वरिष्ठ कांग्रेसी जयंत मनहर ,सुकृता खूंटे ,बिद्राम बिंदु ,कमल डेहरिया ,अशोक रजवाल बिलासपुर प्रवक्ता जहूर अली सहित क्षेत्र के कार्यकर्ता तथा किसान इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे!