Home बड़ी खबर मर्डर की खौफनाक वारदात, युवक का सिर धड़ से अलग कर छोटा हाथी में लाया, पुलिस के भी उड़े होश..

मर्डर की खौफनाक वारदात, युवक का सिर धड़ से अलग कर छोटा हाथी में लाया, पुलिस के भी उड़े होश..

0
मर्डर की खौफनाक वारदात, युवक का सिर धड़ से अलग कर छोटा हाथी में लाया, पुलिस के भी उड़े होश..

सारंगढ़/सरसीवां 23 05 2023 । छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरसीवां क्षेत्र से हत्या का खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर आरोपी ने सिर धड़ से अलग कर दिया। फिर सिरफिरे ने शव को छोटा हाथी वाहन में लोड कर खुलेआम रायगढ़ से बिलाईगढ़ लेकर पहुंचा. जैसे ही लोगों ने गाड़ी में युवक के दो टुकड़े में शव को देखा तो सब के होश उड़ गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस भी यह देखकर हैरान रह गई. यह मामला सरसींवा थाना क्षेत्र का है.मिली जानकारी के अनुसार, सरसींवा थाना क्षेत्र के गगोरी में युवक की दो टुकड़े में लाश मिली है. आरोपी ने डेडबॉडी को खुलेआम छोटे हाथी में रखकर रायगढ़ से बिलाईगढ़ के गगोरी गांव लेकर पहुंचा. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी उमाशंकर साहू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. वहीं डेडबॉडी का अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाया है। बता दें की आरोपी के और भी मामले में शामिल होने का अंदेशा लगाया जा रहा है।साथ ही नशे की आदि बताया जा रहा है क्यों की जब पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार किया और पानी पीने के लिए पूछा तो उसने पानी नहीं बीयर पीने की बात कही। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है की आरोपी ने इतनी क्रूरता से हत्या के वारदात को अंजाम क्यों और कैसे दिया। इस विषय पर जब सरसीवां थाना प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह से बात की तो उन्होंने कहा की अभी तक मैं जांच पड़ताल,शिनाख्त के लिए रायगढ़ में हूं शिनाख्ती के बाद आपको बताऊंगा।