दिल्ली जंतर मंतर में GSS का ऐतिहासिक धरना -प्रदर्शन सफल रहा

-

दिल्ली/बिलासपुर 23 मई 2023 । गुरु घासीदास प्रवर्तित सतनाम धर्म के उदय ई.1820 से 1850 में छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक सतनाम आंदोलन के दौर में स्थापित – प्रतिष्ठित सतनाम धर्म एवं सतनाम धर्म दमन काल ई.1860 में गुरु बालकदास की हत्या से अब -तक में सतनाम धर्म को जातिवादी धर्म का ‘ *गुलाम जाति*’बनाने एवं विभीषणों [ कथित-गुरु-महंत-मुखिया द्वारा सार्वजनिक सतनाम धर्म स्थलों को अपने निजी मालिकाना- ब्यवस्थापना कब्जे में लेकर पंडागिरी करने, स्वघोषित गुरु- महंत बनकर राजनैतिक ठेकेदारी करने से *99% आम सतनामधर्मी दुखित – हताशा- निराशा में है।

GSS द्वारा सर्वप्रथम शोध तथ्य -निष्कर्ष संकलित कर आंदोलन संगठित कर इन धर्म स्थलों संपदा- साधन का उपयोग निजी पंडों के तिजोरी भरने एवं राजनैतिक सत्ता की दलाली- ठेकेदारी करने को बंद कर आम लोगो को शिक्षा- रोजगार पर लगाने के लिए सतनाम धर्म स्थल सर्वोच्च प्रबंधन संस्थान” (SDSSPS) कानून बनाने एवं शासन द्वारा सतनाम धर्मियों को जातिवादी उच्च- नीच जुल्मों को मानने- करने वाले *धर्म* का आदमी न कहा- लिखा- गिना जाय। इन मुद्दों को लेकर GSS पिछले काफी बरसों से लोगों मे जागरूकता फैलाने एवं शासन का ध्यान आकर्षित कराने छत्तीसगढ़ सरकार एवं केंद्र सरकार को विभिन्न स्तर पर छोटे- बड़े सभा- सम्मेलन विरोध- प्रदर्शन ज्ञापन प्रस्तुत करते आ रहा है।

राजनैतिक ज्वलंत मुद्दे पर विशेषकर दलित उत्पीड़न के मुद्दों पर मुखरता के साथ सामने आने वाले डॉ. उदितराज पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं SC-ST संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा धरना- प्रदर्शन में आकर मुद्दे पर अपना स्पष्ट समर्थन देने की घोषणा की।[डॉ. उदितराज को GSS प्रमुख लखन सुबोध द्वारा GSS प्रकाशन पुस्तक भेंट की। इसके साथ अतिथि वक्ता के रूप में कामरेड शिवकुमार (लाल झंडा मजदूर यूनियन पंजाब), सुश्री मेहरुनिंशा [शाहिन बाग की दादी के नाम से मशहूर] ,कामरेड लेयिना [ARS .ATRSO सेंट], कामरेड संजय कुमार [CPI ML रेड स्टार दिल्ली ], सुधीर कुमार [ भरतीय किसान यूनियन BKU राजस्थान,एम. बी. राठौर [रिटायर्ड मैनेजर एयर इंडिया दिल्ली ने समर्थन में धरना – प्रदर्शन को संबोधित किया। धरना- प्रदर्शन के प्रमुख वक्ता GSS के प्रमुख लखन सुबोध ने आधार व्यक्तब्य रखा एवं GSS के प्रमुख पदाधिकारियों ने व्यक्तब्य रखा । धरना- प्रदर्शन में छत्तीसगढ़, आसाम,उत्तरप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान से प्रमुख प्रतिनिधि धरना- प्रदर्शन में उपस्थित रहें।

 

धरना- प्रदर्शन में प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम उचित प्रशासकीय माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन- व्यवस्थापन- नियंत्रण GSS टीम के एम. डी. सतनाम (GSS केंद्रीय संगठक), अजय कुमार अनंत (GSS ऑफिस सचिव), सुशील कुमार अनंत (GSS जिला संयोजक जांजगीर चाम्पा), तामेश्वर अनंत (GSS केंद्रीय कार्यकारणी), मिश्रीलाल खांडे (SDPSअध्यक्ष ), मनमोहन बांधे (GSS जिला संयोजक बेमेतरा ), वीरेंद्र भारद्वाज (GSS प्रवक्ता एवं LSU महासचिव), रूपदास टंडन (जिला संगठक मुंगेली) आदि ने किया ।धरना प्रदर्शन के समापन के दूसरे दिन दिनांक 19- 05- 2023 को धरना- प्रदर्शन स्थल में प्रेरणादायी प्रतिमान के रूप में स्थापित गुरु बालकदास का शहीदी माटी कलश छत्तीसगढ़ के नवलपुर जिला बेमेतरा से लाया गया था उस माटी को यमुना नदी [श्मसान घाट सराय काले खां,दिल्ली में ससम्मान प्रवाहित किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें