Home क्राइम सिद्धखोल में महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

सिद्धखोल में महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

0
सिद्धखोल में महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

कसडोल। थाना अंतर्गत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कसडोल समीपस्त सिद्धखोल में सोमवार को एक अज्ञात महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। थाना कसडोल में गुमसुदगी में दर्ज प्रकरण में पुलिस विभाग द्वारा मिली जानकारी अनुसार सिद्धखोल में सिद्धबाबा मंदिर के पास सोनाखान जाने वाले सड़क में एक महिला की लाश बरामद की गई है।गुमशुदगी में दर्ज महिला की पहचान लक्ष्मीबाई मानिकपुरी पति नेहरूदास मानिकपुरी उम्र 43 वर्ष साकिन कसडोल के रूप में पहचान दर्ज की गई है।पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा करके लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।महिला की मृत्यु का कारण फिलहाल अभी अज्ञात बताया गया है जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात मृत्यु का कारण पता चल पाएगा।