सिल्विया सुमन ने अपने गाँव का नाम गौरवान्वित किया ,प्रथम प्रयास में ही बनी अधिकारी

-

सारंगढ़ – सारंगढ़ जिला के कोसीर मुख्यालय से लगे ग्राम भाठागांव निवासी श्री गणेश सुमन की पुत्री कुमारी सिल्विया सुमन गांव की बेटी ने प्रथम प्रयास से ही CGPSC मे छ. ग. राज्य लोक सेवा आयोग ने साल 2021 की आबकारी उपनिरिक्षक को पद पर चयन हुई है । उनके चयन से परिवार और गाँव में उत्साह है ।

राज्य सर्विस परीक्षा जिसमें सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के मुख्यालय कोसीर क्षेत्र के ग्राम भाठागांव निवासी गणेश सुमन की कुमारी सिल्विया सुमन ने कामयाबी हासिल किया इनका प्रथम प्रयास था तथा उन्हें आबकारी उप निरिक्षक के पद पर चयन हुआ । सिल्विया सुमन के बारे उनके माता श्रीमती देहुति सुमन और पिता गणेश सुमन बताते है कि सिल्विया शुरु से ही पढाई मे मेधावी छात्र रही प्रारंभिक पढाई -लिखाई बिलासपुर में हुई तथा उच्च शिक्षा के दिल्ली में दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नाकोत्तर की पढ़ाई किये सिल्विया के लगन मेहनत ने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है । प्रतिदिन 8 घंटे पढाई करती थीं टी वी मोबाइल से दूरी बनाकर तथा ग्राम रिश्तेदारों में कम आति थी पढ़ाई के चलते अपनी सफलता की योगदान में अपनी माता पिता के अलावा अपनी बड़ी मम्मी कुमारी कामदा जोल्हे (भूतपूर्व विधायक )का विशेष मार्गदर्शन बताती है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें