सरसीवां। 5 मई 2023 को दुनिया को अहिंसा, करुणा और शांति का रास्ता बताने वाले महा कारुणिक तथागत भगवन बुद्ध की 2585 जयंती मनाई गई।यह पूर्व बैशाख की पूर्णिमा पर मनाया जाता है ,इस अवसर पर नगर सरसीवा नया मंगल भवन थाना के पीछे में शाम 4 बजे संगोष्ठी आयोजित थी। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भूपराम लहरे (पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा बलौदाबाजार)।मुख्य अतिथि लहरे ने पंचशील व गौतम बुद्ध के जीवन को सार से बताया ।उनके दिए शांति के उपदेश को लोगो को आत्मसात करने प्रेरित किया।जिसमे सेक्टर व पोलिंग के पदाधिकारी,कार्यकर्ता एड.डगेश्वर खटकर ,एड.चंद्रशेखर रत्नाकर ,जीतराम ,गयाराम सोनवानी ,नमर्दा खटकर ,रोशन कुर्रे बालपुर,सुंदर भारद्वाज ,चंद्रकमल टंडेल ,तरुण टंडेल ,आशुतोष नारंग ,उमेश नारंग ,विमल कुर्रे जी,छोटेलाल रत्नाकर ,मनोज कुर्रे, राजकुमार कुर्रे मोहतरा, गोविद मोहतरा ,संतोष कुर्रे ,मंगली बाई, सहोदरा बाई, सफूरा देवी,यदेश्वरी मिरी ,साथ मे नागरवाशी सहित अन्य साथी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरसींवा सेक्टर के अध्यक्ष विजय खुटे ने की।