भाटापारा – पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार झा द्वारा मारपीट ,आर्म्स एक्ट के आरोपीयों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके पालनार्थ अति0 पुलिस अधीक्षक श्री सचिन्द्र चौबे एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा श्री आशीष अरोरा के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर निरीक्षक अरूण साहू के नेतृत्व में थाना भाटापारा शहर के *अपराध क्रमांक 131 /2023 धारा 294,506,323,452,34,IPC 25,27,आर्म्स एक्ट* के आरोपी *सौरभ उर्फ़ सोमू धुर्व पिता भूदेव सिंह धुर्व उम्र 18 साल 01 माह साकिन भल भद्र वार्ड रामायण चौक के पास 02,अंकुश उर्फ़ अस्लम मेडामे पिता मेथा मेडामे उम्र 19 साल 11 माह साकिन गुरनानक वार्ड पंचशील नगर पहला गली भाटापारा थाना भाटापारा (श) जिला बलौदाबाजार भाटापारा* को पकडने में मिली सफलता। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कमल कुमार यादव थाना भाटापारा शहर उपस्थित आकर जुबानी बताकर रिपोर्ट दर्ज कराया की तीन लडके रोड में गाली गलौज कर रहे थे जिसे मना किया तो अश्लील गालिया दे रहा है इसके बाद तुरंत बाद 01 सौरभ उर्फ सोमू ध्रुव पिता भुदेव सिंग ध्रुव साकिन बलभद्र वार्ड भाटापरा 02. अंकुश उर्फ अस्लम मराठी साकिन पंचशील नगर भाटापारा 03. संदीप वैष्णव साकिन मयुर स्कूल के पास भाटापारा सभी एक राय होकर कम्प्यूर सेंटर के अंदर जबरन प्रवेश कर मां बहन की अश्लील गालिया देने लगे मना करने पर सौरभ उर्फ सोनू ध्रुव, अंकुश उर्फ अस्लम व संदीप वैष्णव तीनो मिलकर दानवीर साहू को हाथ मुक्का से मारपीट किया इसी दौरान सौरभ उर्फ सोमु ध्रुव ने अपने पेंट के जेब से धारदार नुकीली चाकू से दानवीर साहू को मारा जिससे दानवीर साहू का बैग छेद हो गया है और बोलने लगे कि तुम शिकायत करोगे तो तुमको जान से मार देंगे की धमकी देते हुए भाग गये, कि रिपोर्ट पर प्रकरण सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी सौरभ उर्फ़ सोमू पिता भूदेव सिंह ध्रुव उम्र 18 साल 01 माह साकिन बलभद्र वार्ड रामायण चौक के पास भाटापारा से पूछताछ करने पर ,अंकुश उर्फ़ अस्लम मेडामे एवं संदीप वैष्णव के साथ एस कम्प्यूटर में जबरन प्रवेश कर अश्लील गाली गुप्तार कर एक साथ मिल कर धार दार चाकू मार पीट करना स्वीकार किया है कि प्रकरण में 25,27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गई है आरोपी आरोपी सौरभ उर्फ़ सोमू धुर्व पिता भूदेव सिंह धुर्व उम्र 18 साल 01 माह के द्वारा *घटना में प्रयुक्त धारदार चाक़ू को वजह सबूत में जप्त कर कब्ज़ा पुलिस लिया गया है* एवं आरोपी सौरभ उर्फ़ सोमू धुर्व पिता भूदेव सिंह धुर्व उम्र 18 साल 01 माह साकिन भल भद्र वार्ड रामायण चौक के पास 02,अंकुश उर्फ़ अस्लम मेडामे पिता मेथा मेडामे उम्र 19 साल 11 माह साकिन गुरनानक वार्ड पंचशील नगर पहला गली भाटापारा थाना भाटापारा (श) जिला बलौदाबाजार को आज दिनाक 06/05/2023 विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण के फरार आरोपी संदीप वैष्णव का घटना बाद से फरार है पता तलाश जारी है। *उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अरूण साहू के निर्देशन में प्रधान आरक्षक राजेश सेन, जेठू मनहरे, आरक्षक अशोक ध्रुव, महेश्वर ध्रुव*, का विशेष योगदान रहा।