कसडोल ।वनमंडल बलौदाबाजार अन्तर्गत लवन परिक्षेत्र में घटना दिनाँक 7 मार्च मंगलवार को सुबह 8 से 8:30 बजे के बीच मुखबिर के सूचना के आधार पर चीतल के अवैध शिकार के मामले में चार शिकारियों को स्थानीय वन अधिकारी-कर्मचारियों ने रंगे हाथ धर दबोचा है।अभियुक्तों को प्रकरण क्रमांक 15623/19 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पकड़े गए सभी चार अभियुक्तों को 9 मार्च गुरुवार को प्रथम श्रेणी कसडोल न्यायालय में पेश कर जिला जेल बलौदाबाजार में भेज दिया गया है।विभाग से मिली जानकारी अनुसार लवन परिक्षेत्र अन्तर्गत घिरघोल परिसर के कक्ष क्रमांक 139 भोथाही बीट आबादी क्षेत्र के अंतर्गत में शिकारियों ने खेत में जीआई तार विद्युतधारा प्रवाहित कर एक नर चीतल का अवैध शिकार किया है।इस अवैध शिकार के मामले में शामिल चार शिकारियों में विष्णुप्रसाद ध्रुव पिता नाथूराम ध्रुव उम्र 34 ग्राम घिरघोल, टेकराम ध्रुव पिता रमेशर ध्रुव उम्र 29 ग्राम घिरघोल, रघुनाथ निषाद पिता रेवाराम निषाद उम्र 32 ग्राम घिरघोल,शोभाराम निषाद पिता बोनूराम निषाद उम्र 35 ग्राम घिरघोल इन चारों अभियुक्तों पर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,29,50,51 अधिरोपित की गई है।आरोपियों से तार 1.451किलोग्राम,1नग टंगिया,लकड़ी की खुटी,30 किलोग्राम चीतल का मांस मौके में बरामद किया गया है।वही इस संबंध में बीट प्रभारी वन रक्षक संदीप देवांगन ने बताया कि मुखबिर के सूचना के आधार पर 7 मार्च को सुबह 8 बजे मुझे जानकारी मिली फिर मैं 8:30 बजे दो स्टॉप मुढ़ीपार वन रक्षक ब्रिजेश सोनकर,और बल्दाकछार वन रक्षक तुलसी मनहरे के साथ फील्ड में पहुँचा।पहले तो हम लोगों को सही घटना स्थल का पता नहीं चला था मुखबिर ने बताया था कि रात को सुबह-सुबह 4-5 बजे के समय बिजली बंद-चालू (बुग-बाग)हो रहा था।फिर हम लोग वहां गए और देखा कि रास्ते में 139 कम्पार्टमेन्ट के बगल में एक खेत में रबी फसल का धान लगा हुआ है और एक बोर भी है।बोर के आसपास छानबिन करने पर एक मांस का टुकड़ा और एक छोटा सा हड्डी मिला।फिर छानबीन के लिए आगे बढ़े तो खेत के दोनों तरफ शिकार के लिए बिछाए गए जेई तार करेंट की चपेट में आकर गिरे जमीन पर जानवर के निशान मिला।फिर आगे बढ़े तो 50 से 100 मीटर की दूरी पर खेत मे चीतल का कटा हुआ 4 पैर और यत्र-तत्र अवस्था फैले पेट का अंतड़ी मिला।अब इन सारे चीजों को बरामद करने पर कन्फर्म हुआ कि यह सब अवशेष चीतल का ही है करके।फिर इसकी सूचना हमने अपने उच्चाधिकारियों को दी।और इसी बीच फिर से आसपास पतासाजी करने पर बोर के पास एक कुल्हाड़ी भी मिला जिसमें खून के निशान थे।फिर जिसके खेत में यह घटना हुई है उसको बुलाकर पूछताछ की गई पहले तो खेत मालिक ने इंकार कर दिया फिर कढ़ाई से पूछताछ करने पर विद्युत करेंट से चीतल का शिकार करना कबूल किया।और अपना नाम विष्णुप्रसाद ध्रुव बताया।विष्णु के आधार पर गांव के दो लोगों से पूछताछ किया गया तो उन दोनों लोगों ने शिकार किये गए चीतल को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर बड़े से डिब्बे और बाल्टी में भरकर ग्राम पंचायत घिरघोल भवन से 100 से 200 मीटर की दूरी पर किसी गांव वाले द्वारा बनाये जा रहे ईंट के ढेरों के बीच में छुपा दिया था।शिकारियों द्वारा बताए जा रहे निशान देही पर उसके बताए अनुसार ईंट के ढेरों को हटाकर बाल्टी,डिब्बे से भरे चीतल के मांस को बरामद कर जप्त किया गया।उकसे बाद टेकराम के खेत में बड़े से बाल्टी में भरकर छिपाए गए आधा बाल्टी मांस और साबुत स्थिति में चीतल का कटा हुआ सिर बरामद किया गया।चारों आरोपियों ने विद्युत करेंट से चीतल का शिकार करना कबूल किया है।जिसकी सूचना तुरंत परिक्षेत्र अधिकारी अनिल वर्मा को दी गई सूचना पाकर समस्त स्टॉफ के परिक्षेत्र अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर शिकारियों को गिरफ्तार कर वन अधिनियम के तहत अपराध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।इस पूरे कार्यवाही में परिक्षेत्र अधिकारी अनिल वर्मा सहित,रामकुमार विश्वकर्मा,संदीप देवांगन,बृजेश सोनकर, तुलसी राम मनहरे,राजू कुर्रे,तिलक पैकरा,नंदू बघेल,महेश चेलक,गोविंद पटेल आदि का योगदान रहा।
जिला खनिज न्यास निधि योजना अंतर्गत सहकारी समिति रिकोकला के अध्यक्ष किशोर साहू ने बांटी बैटरी कम हैंड ऑपरेटेड पावर स्प्रेयर
कसडोल 12 /03/2023। ब्लॉक के वनाँचल क्षेत्र सोनाखान तहसील के प्राथमिक साख सहकारी समिति मर्यादित रिकोकला के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डुमरपाली में बिलाईगढ़ विधायक व छत्तीसगढ़ शाशन के संसदीय सचिव चंद्र देव राय के निर्देशानुसार प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित रिकोकला के अध्यक्ष किशोर साहू ने बैटरी कम हैंड ऑपरेटेड पावर स्प्रेयर को जरूरत मंद हितग्राहियो के बिच वितरण किया। जरूरत मंद हितग्राहियों ने स्प्रेयर को पाकर खुशी के साथ छत्तीसगढ़ सरकार का एवं क्षेत्रीय विधायक का आभार व्यक्त किया एवं बताया कि खेती किसानी एवं बाड़ी के काम में स्प्रेयर का महत्वपूर्ण योगदान रहता है और आधुनिक तकनीक से सजी इस स्प्रेयर मशीन में हमें दवाई के छिड़काव करने वक्त बहुत ही ज्यादा फायदा व समय की बचत होगी। साथ ही हितग्राहियों ने इसके प्रति अध्यक्ष किशोर साहू के प्रति भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उनके साथ प्रमुख रूप से कृषि एवं ग्रामीण विस्तार अधिकारी लीलेश पटेल, ग्राम सरपंच प्रतिनिधि दुर्गा नायक,रविशंकर बारीक़,शेखर प्रधान, कौशल प्रसाद,पोत कुमार,गोवर्धन यादव,रास बिहारी,चरण चौहान,एवं अन्य ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहें उपस्थित रहें।
मान्यवर कांशीराम साहब के नाम किया जाय मेडिकल कालेज – डॉ. विनोद शर्मा
जांजगीर चांपा 11 मार्च 2023 । छ. ग.शासन ने अपने बजट में जिला जांजगीर चाम्पा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुटरा में मेडिकल कालेज खोलने की घोषणा की है उक्त निर्णय स्वागत योग्य है बहुजन समाज पार्टी स्वागत करती है। डॉ विनोद शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष बसपा छ ग.ने शासन से अनुरोध किया है कि कुटरा में प्रस्तावित मेडिकल कालेज (मा.कांशीराम मेमोरियल मेडिकल कालेज)रखा जाय उन्होंने बताया की जांजगीर चाम्पा लोकसभा से मान्यवर साहब ने अपने राजनीतिक शुरूवात की उन्होंने अपने जीवन का प्रथम चुनाव जांजगीर लोकसभा से लडा था। भारतीय राजनीति में मान्यवर साहब के योगदान को भुलाया नही जा सकता उन्होंने दलित,शोषित,पिछड़ो,गरीबो में राजनैतिक चेतना जागृत की । भारत को लोकतंत्रात्मक गणराज्य संविधान में अंगीकार किया गया लोकतंत्र का मुख्य आधार राज्य के मतदाता होते है बाबा साहब में संघर्षो के परिणाम स्वरूप मताधिकार तो मिला परंतु देश के बहुसंख्यक समाज को मताधिकार और उसके उपयोग तथा मतदान के महत्व को मान्यवर काशीराम साहब के प्रादुर्भाव में ज्ञान प्राप्त हुवा जिसमे दलित शोषित पिछड़ो गरीबो में जागृति आई मतदान के प्रतिशत में वृद्धि हुई। इसलिए मान्यवर साहब को बहुजन नायक कहा जाता है। ऐसे महामानव युग पुरुष को चिरस्थाई बनाये रखने के लिए जिला जांजगीर चाम्पा के ग्राम कुटरा पर शासन द्वारा घोषित कालेज के नाम साहब के नाम दर्ज किया जाय जिससे उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि एवम अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ो गरीबो का सम्मान भी होगा ।
सुरुज बाई खाण्डे के नाम पर मिले राज्य अलंकरण – पद्मश्री डॉ.आर.एस.बारले एवं पद्मश्री अजय मण्डावी
बिलासपुर । 10 मार्च 2023 के दिन सुरुज ट्रस्ट के अध्यक्ष दीप्ति ओग्रे के द्वारा चकरभाठा बिलासपुर में सुरुज बाई खाण्डे की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम सुरुज के सुरता का आयोजन किया गया था ।
जिसमें मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ.आर.एस.बारले और पद्मश्री अजय मण्डावी जी थे आप दोनों का मंच के माध्यम से राज्य सरकार के सामने मांग रखा गया कि सुरुज बाई खाण्डे जी के नाम पर उनकी स्मृति में राज्य अलंकरण प्रारंभ किया जाए तथा विशिष्ट अतिथि डॉ.अनिल भतपहरी सचिव राजभाषा आयोग ने बताया कि सुरुज बाई खाण्डे वास्तव में लोक गाथा भरथरी गायन में सूर्य ही थीं जिन्होंने सर्वप्रथम भरथरी गायन को अपने अनूठे अंदाज में जन्म दिया और विश्व के 18 देशों में अपनी प्रस्तुति दिये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मा.धरमलाल कौशिक विधायक बिल्हा विधानसभा ने सुरुज के सुरता कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सुरुज बाई खाण्डे के नाम पर राज्य अलंकरण और संग्रहालय तथा भरथरी एवं लोक गीत प्रशिक्षण केन्द्र खोलने के लिए राज्य सरकार के पास अपनी बात रखेंगे।
इस कार्यक्रम में सुरुज ट्रस्ट के द्वारा अलग अलग विषयों पर सुरुज सम्मान 2023 से सम्मानित गया
1.श्रीमती रेखा देवार लोक गायिका – भरथरी गायन
2.सुश्री अमृता बारले लोक गायिका – भरथरी गायन
3.श्री अरुण कुमार निगम – छत्तीसगढ़ी छंद साहित्य
4.श्री दास मनोहर धृतलहरे – छत्तीसगढ़ी लोक गीतकार
5.सुश्री ममता अहार – कलात्मक शैक्षणिक पद्धति
6.डॉ.प्रदीप निर्णेजक – रहस नाट्यकला
7.श्री उत्तरा ध्रुव – व्हीलचेयर क्रिकेट खेल
8.सुश्री मालती पनौरे – व्हीलचेयर फेंसिंग खेल
डॉ. सोमनाथ यादव जी के द्वारा सुरुज बाई खाण्डे के जीवन पर सारांशत: उद्बोधन दिया गया एवं
कार्यक्रम में राजगीत की प्रस्तुति लोक गायिका लक्ष्मी करियारे लोक गायक सूरज श्रीवास ने किया स्वागत नृत्य रितु पात्रे ने प्रस्तुति दिया और लोक गायिका जोशी बहनें एवं यशवंत सतनामी जी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया रेखा देवार एवं अमृता बारले के द्वारा भरथरी गीत की प्रस्तुति दी गई ।
काव्य प्रस्तुति में ईजी.गजानंद पात्रे,मिलन मलरिहा, घासीदास रात्रे और कु.सुनीता कुर्रे ने दिया ।
तथा सतनाम,सतनामी धर्म,सतनामी आंदोलन और ब्रिटिश कालीन अभिलेख नामक पुस्तक का विमोचन किया गया जिसके लेखक राम कुमार लहरे जी हैं
साथ ही साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे लोक गायक हृदय प्रकाश अनंत,कृष्णा रात्रे, द्वारिका बर्मन,पं.राम जोशी,भाषाविद केदार दूबे,आकाशवाणी निदेशक महेंद्र साहू सतनामी समाज के राजमहंत दशेराम खांडे रायगढ़ से आये हुए मनोज पाठक, रायपुर से अमिताभ बांधे एवं क्षेत्रीय महिला पुरुषों की सैंकड़ों की भींड़ में कार्यक्रम सफल हुआ।
छत्तीसगढ की कांग्रेस सरकार द्वारा सदन में पेश आम बजट जनहित एवं जनकल्याण कम बल्कि चुनावी बजट ज्यादा – हेमंत पोयाम
रायपुर 07 मार्च 2023। बसपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम ने पेश बजट को चुनावी सिगुफा कहा है। उन्होंने कहा की छत्तीसगढ की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते दिनों जो बजट पेश किया, जिसमें कांग्रेस की पुरानी आदत अनुसार कभी न पूरा होने वाले वादों का अंबार लगा दिया। छत्तीसगढ सरकार किसानों की ॠण माफी का ढिंढोरा ज्यादा पीटती नजर आती है, जबकि इस योजना से लघु एवं सीमांत किसानों को कोई फायदा नहीं पहुंचा है, केवल बड़े-बड़े जमींदार जिन्होनें लाखों का लोन ले रखा था, उन्हीं को ही ज्यादा फायदा पहुंचाने का काम हुआ है और 02 साल का बकाया बोनस देने का वादा को सरकार भुल गई। किसानों को न्याय देने का छत्तीसगढ माॅडल मात्र एक छलावा है। गांव में जाकर देखने से पता चलता है कि छत्तीसगढ के अधिकांश आदिवासी, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़े वर्गों के किसान भूमिहीन हो गये हैं, क्योंकि उनकी जमीनों को कांग्रेसी, भाजपाई पूंजीपतियों ने कब्जा कर लिया है। और वो बेचारे किसान अपनी ही जगह पर नौकर बनकर काम करने को मजबूर हो गये हैं। क्या यही है कांग्रेस का छत्तीसगढ माॅडल…? कृपया भूपेश बघेल जी यह बताने का कष्ट करें।
सरकार ने गोबर को गोधन बताया और एक-दो बार गोबर खरीदा। बाद में किसान गोबर इकट्ठा करके सरकारी अधिकारियों का इंतजार करता रह गया लेकिन गोबर लेने कोई अधिकारी नहीं आया। बाकि गोबर खरीदी-बिक्री की आड़ में करोड़ों की हेराफेरी जरूर हो गई। बेरोजगारी भत्ता युवाओं को छलने का नया प्रपंच है, और कुछ नहीं।
उन्होंने आगे कहा की कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पेंशन 1000 रुपए करने का वादा किया था, परंतु केवल 500 रुपए करने की घोषणा किया वो भी अपने अंतिम बजट में। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका बहनों और मितानिनों को पूरे 05 साल रोड में उतरने के लिए मजबूर किया और आने वाले चुनावों में लाभ मिल जाये ऐसा सोचकर कुछ राशि बढ़ाने का कार्य किया है। आंगनबाड़ी बहनें और मितानिन बहनों को कांग्रेस की इस चाल से सावधान रहना चाहिए।ग्राम कोटवार,मांझी,पटेल एवं माटी पुजारी को वेतन देने की घोषणा से वो बेचारे खुश तो होंगे लेकिन उनके अधिकारों को पूरी तरह से खत्म करने का काम चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी की सरकार हो दोनों ही ये काम कर रहीं हैं। पहले ग्राम कोटवार,मांझी,पटेल या माटी पुजारी की सहमति के बगैर कोई भी काम नहीं होता था, लेकिन आजकल इन महत्वपूर्ण व्यक्तियों को सरकारी अधिकारियों के पीछे घूमने वाला नौकर बना दिया गया है।
भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ में प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि से गदगद हैं। जबकि सच्चाई ये है कि देश की 40% दौलत 01% अमीरों के पास है और 60% दौलत 99% लोगों के पास है। इस आर्थिक असमानता के होते हुए प्रति व्यक्ति आय का सही आंकड़ा कैसे निकाला जा सकता है।
भूपेश बघेल जी ने कुल 01 लाख 12 हजार 708 करोड़ का बजट पेश किया,और ये दावा किया कि बजट का 45% अनुसूचित जाति और जनजाति के विकास के लिए रखा है।
इनके दावे में कोई सच्चाई नहीं है। क्योंकि अगर कुल बजट का 45% निकालें तो 50 हजार 719 करोड़ रुपये बनता है। मान. भूपेश बघेल जी से यह सवाल है कि इस बजट से जो भी निर्माण कार्य आदि होगा क्या उनका ठेका/टेंडर अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों को मिलेगा..? क्या SC/ST के पढ़े लिखे युवओं को ठेकेदार बनाने का काम भूपेश बघेल जी करेंगे अगर नहीं तो फिर ST/SC के विकास का झूठा राग अलापना बंद करें।
बजट पेश करने के दौरान भूपेश बघेल जी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। बजट के दौरान विपक्ष शान्त रहा। किसी प्रकार का कोई टोका-टोकी नहीं किया। विपक्ष में बैठी भाजपा क्यों विरोध करेगी क्योंकि भाजपा को अपने फायदे से मतलब है। भाजपा इस देश को धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र से हिन्दू राष्ट्र बनाने के एजेंडे पर काम कर रही है, और कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ में भाजपा के एजेंडे को पूरा करने में तन-मन-धन से साथ दे रही है। फिर चाहे वो राम वनपथ गमन के लिए स्पेशल बजट का प्रावधान हो, कौशल्या मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य हो या फिर देशभर के साधु संतों द्वारा हिन्दू राष्ट्र बनाने की शुरुआत छत्तीसगढ से करने की अनुमति देने का कार्य हो। बीजेपी के जो कार्य हैं भूपेश बघेल उसी हिन्दुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं तो बीजेपी कांग्रेस के इस कार्य का विरोध क्यों करेगी…?
इसीलिए 21 वीं सदी के महानायक मान्यवर साहब कांशीराम जी नें कांग्रेस और बीजेपी को नागनाथ और सांपनाथ कहा था। इन दोनों को अलग समझना प्रदेश की आम जनता के लिए बहुत बड़ी भूल होगी।
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि हवा-हवाई वादे करके मान. भूपेश बघेल जी ने आगामी चुनावों में राजनीतिक फायदा लेने के लिए ये चुनावी बजट पेश किया है।इसे होली के त्योहार के समय पेश किया गया है, इसीलिए इस होली के रंग में रंगे चुनावी बजट को यही कहा जा सकता है कि भूपेश कका ने थोड़ी भांग ज्यादा पी ली थी इसलिए बुरा ना मानो होली है, इसलिए राज्य की जनता वादे ,आश्वासनों को ज्यादा गंभीरतापूर्वक ना ही लें तो ही बेहतर होगा।
छत्तीसगढ़ सरकार के बजट के साथ काम पर लौटी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिका, बजट से झूम उठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका हड़ताल स्थल में ही खुशियों के संग एक दूसरे को लगाए रंग – गुलाल
बलौदा बाजार – आज छत्तीसगढ़ सरकार का बजट पेश हुआ जिसमे विगत डेढ़ माह से हड़ताल पर चल रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओ के लिए मानदेय बढ़ोतरी किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिका संघ जिला इकाई ने हड़ताल स्थल दशहरा मैदान बलौदा बाजार में सुबह से डटी रही जैसे ही छत्तीसगढ़ सरकार के बजट में उनके लिए मानदेय बढ़ोतरी की सौगात पेश की गई जिसमे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय 6500 से बढ़ा कर 10000 , मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय 4500 से बढ़ाकर 7500 और सहायिका का मानदेय 3500 से बढ़ाकर 5000 किया गया जैसे ही प्रदेश के मुखिया ने बजट पढ़ा ।
सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका हड़ताल स्थल दशहरा मैदान खुशियों से झूम उठी एक दूसरे को बधाई दिए , रंग गुलाल से पूरा मैदान गुलाल ही गुलाल हो गया । सभी उपस्थित कार्यकर्ता और सहायिका ने एक दूसरे को बधाई दिया और भूपेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।
ग्राम पंचायत कुम्हारी में हुई ग्राम पटेल की नियुक्ति
कसडोल – कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा०) कसडोल, जिला- बलौदाबाजार-भाटापारा (छ०ग०) द्वारा ग्राम पंचायत कुम्हारी जनपद पंचायत कसडोल में रिक्त ग्राम पटेल के पद पर आदेश /क्रमांक / 626 / अ.वि.अ./ वाचक-2 / 2023 कसडोल दिनांक 27/02/2023 एवं न्यायालय का ऑनलाईन स.प्र.क्र. 2020072128000038 /अ-55/2019-20 पारित आदेश दिनांक 13/02/2023 के अनुसार ग्राम कुम्हारी के रिक्त पटेल पद पर श्री कृष्ण चरण पिता पुरूषोत्तम जाति मरार को छ.ग.भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 222 के तहत ग्राम कुम्हारी तहसील टुण्डरा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ०ग०) को अस्थायी – पटेल नियुक्त किया गया है।
उनके इस नियुक्ति से ग्राम में हर्ष व्याप्त है उनके मित्रो और ग्रामवासियों ने बधाई दिया है।
आरटीई शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आज से शुरु
रायपुर- भारत सरकार के नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम 2009 के तहत शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए प्रदेश में संचालित सभी निजी विद्यालय में 25 % आरक्षित सीट हेतु आज 6 मार्च से पात्र बच्चे प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
इस योजना के लिए गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवार के बच्चे आवेदन के लिए पात्र है । चयन प्रकिया लाटरी के माध्यम से किया जायेगा । जिन बच्चों का चयन होगा उसे निजी विद्यालय में पूर्व प्राथमिक से 12 वी कक्षा तक की शिक्षा नि: शुल्क प्राप्त होगा।
आरटीई के तहत प्रवेश हेतु प्रदेश भर में एजुकेशन पोर्टल में आवेदन ऑनलाइन करवाना अनिवार्य है । चयन के दो चरणों का पालन किया जायेगा।
आयुष्मान कार्ड बनाने लग रहा शिविर, कलेक्टर रजत बंसल कर रहे मॉनिटरिंग, शत प्रतिशत बनाने का है लक्ष्य
कसडोल। भारत सरकार के प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना PMJAY और छत्तीसगढ़ सरकार के डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत पूरे प्रदेश में आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जा रहे है। इसी योजना के तहत बलौदाबाजार जिले के सभी जनपदों के सभी ग्रामों में सीएससी वीएलई के माध्यम से शिविर लगवाए जा रहे है। उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर कार्यालय से विशेष शिविर के लिए लगातार आदेश निकाला जा रहा है,
जिसके तहत जिलेभर में चलाया एक मुहिम के तहत आयुष्मान आपके द्वार चलाया जा रहा है, आयुष्मान भारत कार्ड के संदर्भ में जिला कॉर्डिनेटर विनय मिश्रा और ईडिस्ट्रिक मैनेजर संदीप साहू ने बताया कि आयुष्मान भारत कार्ड सरकार का जनकल्याणकारी योजना है, जिसके तहत हर गरीब बीपीएल परिवार को एक वर्ष में 5 लाख तक मुफ्त इलाज का लाभ मिलता है, इसी तरह एपीएल कार्ड धारकों को 50 हजार तक मुफ्त इलाज का लाभ मिलता है । इस कार्ड के द्वारा रजिस्टर्ड हॉस्पिटल से कार्ड धारी योजना का लाभ ले सकते है । इससे आम जनता को अपने स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च से बचा जा सकता है, इसे देश के हर आधार कार्ड धारी बनवा सकता है, बलौदाबाजार जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने जिलाधीश द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है । बचे हुए हितग्राहियों में अधिकतर बच्चे है जिनका आधार फिंगर नही आने और मोबाइल नंबर एड नही होने से हो रही दिक्कत के लिए आधार कैंप भी लगाया जा रहा है।
सीएससी के डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर अंकित सिंह द्वारा लगातार ग्रूप एवं मोबाइल के द्वारा जिले भर के सीएससी ऑपरेटरों को टेक्निकल सपोर्ट दे रहे है । ग्रामों पंचायतों में होने वाले समस्याओं के हल के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है। आगे उन्होंने बताया कि आज की रिपोर्ट के अनुसार हमारे सीएससी ऑपरेटरों के कड़ी मेहनत से पूरे प्रदेश में हमारा जिला पहला स्थान पर है । उम्मीद है जल्द से जल्द जिला शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बना लेगा।
सीएससी vle टेकराम कोसले ने बताया कि कलेक्टर महोदय के दिशानिर्देश पर जिले भर के सभी सीएससी वी एल ई लोकसेवा केंद्र गांव गांव में शिविर कर आयुष्मान कार्ड और आधार अपडेट कर रहे है सरकार के इस योजना के लाभ से कोई वंचित न रह इसके लिए घर घर जाकर भी हमारे साथियों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। हमारे द्वारा वर्तमान में लैपटॉप , मोबाइल से ओ टी पी , बायोमैट्रिक , फेस द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जा रहा है ।
बलौदाबाजार के श्री नुतन सेन जी को नियमित रूप से रक्तदान करने, सक्षम जिला इकाई बलौदाबाजार से जुड़कर दिव्यांग बच्चो के सेवा कार्य और विभिन्न समाजिक कार्यो के लिए समाजीक छेत्रो में विश्व रिकॉर्ड प्राप्त संस्था रायपुर ब्राइडल फाउंडेशन द्वारा किया गया सम्मानित
बलौदाबाजार में सक्षम और सेन समाज के सक्रिय सदस्य नुतन सेन जी को नियमित रूप से रक्तदान करने, सक्षम समाजिक संस्था के साथ जुड़कर दिव्यांग जनो के सेवा कार्य और विभिन्न सेवा कार्य के लिए रायपुर ब्राइडल फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया। रायपुर ब्राइडल फाउंडेशन विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय संस्था है जिनके द्वारा आज दिनांक 05।03।2023 को रायपुर में विधवा विधुर तलाकसुदा और दिव्यांग जनों के लिए वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों मैं सक्रिय भूमिका निभाने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सक्षम बलोदा बाजार जिला संयोजक लोकनाथ सेन और प्रदेश भर से आए हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच रायपुर ब्राइडल फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री प्रदीप गोविंद सितुत एवं महासचिव डॉ मनोज ठाकुर के द्वारा सेन जी को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। नूतन सेन के पिता जी श्री एल आर सेन ग्रामीण कृषि विभाग में और छोटे भाई डॉ डिगेश्वर सेन जी डॉक्टर के रूप में कार्यरत है। उनके द्वारा भी समाज के विभिन्न जरूरतमंदों की समय समय पर सहयोग और समाजीक कार्य किया जाता रहा है