Home Blog Page 2

धोबी समाज ने मुख्यमंत्री के निज सचिव तुलसी कौशिक का किया अभिनंदन। विवाह योग्य बेटा बेटी ने दिए परिचय, 231 बेटी 73 बेटों ने दिया परिचय चार रिश्ते मौके पर ही तय हुए अभिभावको की थी उपस्थिति।


।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर ।।

रायपुर 09 दिसंबर 2021 । धोबी समाज के वरिष्ठ नेता तुलसी कौशिक को मुख्यमंत्री के निजी सचिव बनाए जाने पर समाज के लोगों ने उनका स्वागत करते हुए हुए उन्हें बधाइयां दी है। प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने कहा- राज्य सरकार का यह ऐतिहासिक निर्णय है हमारा समाज पूर्ण अपेक्षित था, छत्तीसगढ़ में यह पहला अवसर है कि हमारे जाति के व्यक्ति को निजी सचिव बनाया गया है वह भी मुख्यमंत्री का। उन्होंने जोर देकर कहा- गुटबाजी करने वालों को गुटबाजी करने दे प्रचारित करने दे समाज के विरुद्ध काम करने वालों को काम करने दे लेकिन समाज एक था, एक है एक रहेगा। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हमारा धोबी समाज कार्य करता है और यह समाज उस नेता के साथ देता है जो धोबी समाज को साथ देता है, निश्चित रूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद है जो भी समाज को साथ देंगे हम उनके साथ हैं और राष्ट्रीय अधिवेशन भी हम रायपुर मे ही करवाएंगे और मोदी जी को बुलाएंगे। वे अंबेडकर को मानने वाले हैं वह नेता जिनका धोबी समाज सम्मान करता है। अभिनंदन से अभिभूत होकर मुख्य अतिथि तुलसी कौशिक ने कहा- कि समाज में अब गुटबाजी नहीं रहेगी, गुटबाजी करने वाले अपने आप सुधर जाएंगे। हम सब धोबी एक हैं एक थे एक रहेंगे। कुछ लोग अनाब शनाब बयानबाजी करते हैं किसी छुटभइया नेताओं के बहकावे में आते हैं उन्हें आने दे लेकिन समाज का जो सही व्यक्ति है सही काम करता है सही नेतृत्व करता है उनको ही साथ दे। सूरज निर्मलकर जी ने समाज को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर खड़ा किया है और उस वक्त से उठाया है जब लोग धोबी कहलाने पर शर्म करते थे। आज हम सब कह रहे हैं कि गर्व से कहो कि हम धोबी हैं। और यहां तक के स्थिति ऐसा हो गया है कि जो व्यक्ति धोबी जाति का नहीं है वह भी धोबी कहलाने के लिए आतुर है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से दुर्ग जिला के अध्यक्ष गोपाल निर्मलकर, रायगढ़ जिला के अध्यक्ष अवधेश कुमार सोन, राजनांदगांव जिला के अध्यक्ष चैतराम निर्मलकर, रायपुर के जिला अध्यक्ष जगजीवन निर्मलकर, शहर अध्यक्ष वरुण निर्मलकर, प्रदेश महामंत्री चंद्रहास निर्मलकर, नकुल निर्मल कर, हेमंत निर्मलकर, बिलासपुर जिला अध्यक्ष पवन निर्मलकर, बालोद जिला गुरुर राज के अध्यक्ष जगजीवन निर्मलकर, बालोद जिला के अध्यक्ष देवेंद्र निर्मलकर, कवर्धा जिला के अध्यक्ष हिमलेश निर्मलकर, प्रादेशिक पदाधिकारी चंद्रहास निर्मलकर, बोधिराम, नेतराम, भोजराम, टेकराम निर्मलकर, शुभम निर्मलकर, कुंभ निर्मलकर, अमर निर्मलकर, संतोष निर्मलकर, टिकेंद्र निर्मलकर आदि अनेक बड़े-बड़े मुखिया शामिल रहे। महापंचायत परिचय सम्मेलन में एक से बढ़कर एक विवाह योग्य 231 बेटी 73 बेटों ने परिचय दिया, अभिभावको की उपस्थिति के चलते चार रिश्ते मौके पर ही तय हुए।

श्रीराम ने कहा भाई संपत्ति बाटते हैं, आओ हम विपत्ति बांट लें- लाटा महाराज।

!! नीलकांत खटकर !!

रायपुर 08 दिसंबर 2024। श्री राजराजेश्वरी महामाया माता मंदिर सार्वजनिक न्यास समिति के तत्वाधान में श्रीसीताराम विवाह पंचमी के पावन अवसर पर आयोजित नवदिवसीय श्रीराम कथा के प्रवचनकर्ता वाणी भूषण पं शंभू शरण लाटा महाराज ने हरिकृपा की व्याख्या करते हुए कहा इच्छा पूरी हो तो हरि कृपा और पूरी ना हो तो हरी इच्छा। वाणी को वीणा और गोली को बोली बनाया जा सकता है लेकिन दुर्भाग्य है खुद पियें तो फिल्टर वाटर और दूसरों को पिलाएंगे तो बिना फिल्टर वाला। उन्होंने श्रोताओं से कहा कि भाई बहन वाणी को फिल्टर करना जरूरी है. बड़ों से कैसी बात करनी चाहिए इसका प्रमाण मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने दिया‌। महाराज श्री ने कहा कि बड़ो से हाथ जोड़कर बात करनी चाहिए।
माता कौशल्या भरत संवाद का वर्णन करते हुए बताया कि राम का विरह शोक का समुद्र है, पूरा परिवार डूब जायेगा. महाराज धैर्य रखें राम फिर वापस आएंगे. पुत्र होना अलग बात है. पुत्र का सुख मिलना अलग बात है‌।
श्रवण कुमार चरित्र का वर्णन करते हुये लाटा महाराज ने बताया कि शिव जी ने जब वरदान दिया तभी कहा था पुत्र का सुख आपके भाग्य में नहीं लिखा है. फिर भी उन्होंने पुत्र का वरदान मांगा।शिव ने सचेत किया कि पुत्र होगा तो माता-पिता अंधा हो जाएंगे, लेकिन दुर्भाग्य है शिव नहीं समझा सके जीव को क्योंकि श्रवण कुमार देख नहीं सकते थे केवल सुनते थे. इसीलिए उनका नाम श्रवण कुमार रखा गया। श्रवण ने माता-पिता से पूछा आपकी इच्छा बताएं‌‌, उन्होंने कहा बेटा तीर्थ करने की इच्छा थी लेकिन यह संभव कैसे होगा, श्रवण कुमार ने कहा यह अवश्य संभव होगा चिंता मत करो मैं लेकर जाऊंगा और श्रवण कुमार ने कांवड़ बनाया एक तरफ माता-पिता और कंधे पर तीर्थ की सामग्री रखकर तीर्थ करने चले।


महाराज श्री ने कहा जो कथा से होता है वह किसी से नहीं होता है. कथा से हृदय बदल जाता है‌. उन्होंने कलयुग में पुत्रों द्वारा माता-पिता की सेवा न करने के संबंध में वर्णन करते हुए बड़े भाव विभोर होकर गाना गया। मां तेरी सूरत से अलग क्या भगवान की सूरत होगी, तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है, दुनिया कांटो की है, तू फुलवारी है. अनजाने में राजा दशरथ ने श्रवण कुमार को शब्द भेदी बाड़ मारकर मौत के घाट सुला दिया। श्रवण कुमार के बदले राजा दशरथ ने अंधे माता-पिता के पास जल लेकर उन्हें पीने का अनुरोध किया, माता-पिता ने श्रवण कुमार का आवाज न होने पर जल पीने से मना कर दिया। महाराज श्री ने कहा दूसरे के हाथों का जल और भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए। आहार बिगड़ जाएगा, तो विचार बदल जाएगा, दूसरों के हाथों का खाना पानी नहीं खाना चाहिए, इससे व्यवहार बदल जाएगा, व्यापार बदल जाएगा, परिवार बिछड़ जाएगा, अंत में आपका संसार बिगड़ जाएगा अंधे माता-पिता ने राजा दशरथ को श्राप दिया कि तुम भी पुत्र के वियोग में मरोगे। इसलिए भाई बहनों भाग्य से तकरार मत करो बल्कि भाग्य को स्वीकार करो. मां बाप है तो मिट्टी भी तो सोना है. “माता की ममता और पिता का सहारा जीवन में नहीं मिलेगा दोबारा”, पत्थर की मूर्ति में भगवान दिखता है, जन्म देने वाले माता-पिता में भगवान क्यों नहीं दिखता।अगर दिल किसी का दुखाया न होता, तो जमाने ने तुमको सताया न होता। माता ने कहा की मैंने तो बनाया था, विधाता ने बिगाड़ दिया. विधाता की व्यवस्था के संबंध में कहा कि तरबूज का फल पतले बेल में फलता है जबकि बड़े आम के वृक्ष में छोटा आम का वृक्ष लगता है. अंत में भरत जी ने राजा दशरथ का अंतिम संस्कार किया है. महाराज श्री ने कहा भरत ने दशगात्र भी किया. दस रात्रि के बिना शुद्धि नहीं होती है. जो माता-पिता का श्राद्ध नहीं करता तो उनकी दुर्गति होती है।
लाटा महाराज ने हानि लाभ जीवन मरण यस अपयश विधि हाथ के संबंध में कहा विधि अर्थात ब्रह्मा या विधि का अर्थ प्रक्रिया है‌‌।किसी को क्षति न पहुंचाएं, अपयश से बचे‌. यह संसार नहीं है, दुखालय हैं. प्रेम बढ़ता है वासना घटना है। भगवान से ज्यादा संतों की महिमा होती है क्योंकि भगवान सुला देते हैं संत जगा देते हैं। भरत पद के ऊपर पादुका रख देते हैं भरत चरित्र को जो सुनेगा उसे सीताराम का आशीर्वाद मिल जाएगा। अनसूईया को सतीयों ने महासती की संज्ञा दी और कहा धीरज धर्म मित्र और नारी उनकी परीक्षा विपत्ति के समय होती है। पत्नी को मन क्रम वचन से पति की सेवा करना चाहिए। अभाव स्वभाव प्रभाव से ही मनुष्य झुकता है। 9 दिसंबर सोमवार को अरण्य कांड अरण्य अर्थात वन की कथा होगी। आज की कथा में राजेश्री महंत रामसुंदर दास ने भी कथा का श्रवण किया। न्यास समिति के अध्यक्ष आनंद शर्मा एवं मंदिर व्यवस्थापक पं विजय कुमार झा ने कथा में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर राम रस का पान करने की अपील भक्तगणों से की है।

जिला मुख्यालय सारंगढ़ के खेल मैदान में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का बिलाईगढ़ विधायक ने किया शुभारंभ।


।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 06 दिसम्बर 2024। आज जिला मुख्यालय सारंगढ़ के खेल मैदान में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे ने विधिवत शुभारंभ किया। जहाँ विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। विधायक ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज जितना महत्व शिक्षा का है उतना ही महत्व खेल का भी है, खेल हमें जीवन में अनुशासन सिखाता है, खेल से जहां मन स्वस्थ्य होता है वहीं टीम भावना भी आती है। कार्यक्रम में ज़िला कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ,नोडल अधिकारी पंचायत हरिशंकर चौहान,ज़िला शिक्षा अधिकारी विभावती ठाकुर सहित विभागीय अधिकारीगण और समस्त प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।

सतनामी समाज के सैकड़ों निर्दोष आंदोलनकारियों को निः शर्त रिहा करने की मांग को लेकर भीम आर्मी छत्तीसगढ़ ने 4 दिसंबर से शुरू किया सामाजिक न्याया यात्रा का दूसरा चरण।

  ।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

  रायपुर/ जांजगीर/सारंगढ़ 05 दिसम्बर 2024  । भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ ने दिनांक 4 दिसंबर 2024 से सामाजिक न्याया यात्रा का दूसरा चरण शुरू कर दिया है यह यात्रा भीम आर्मी के संस्थापक व सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के अनुशंसा में भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह के आदेशानुसार निकाला गया है। इससे पूर्व सामाजिक न्याया यात्रा का प्रथम चरण भी निकाली गई थी जिसमें चंद्रशेखर आजाद ने सतनामी समाज को भरोसा दिलाया था कि सांसद सत्र के दौरान वे छत्तीसगढ़ के सतनामियो कि आवाज सदन में रखेंगे और बलौदाबाजार आंदोलन में गिरफ्तार निर्दोष आंदोलनकारियों को निशर्त रिहा कराएंगे सांसद सत्र में बात रखने से पूर्व चंद्रशेखर आजाद  ने छत्तीसगढ़ में सामाजिक न्याया यात्रा का दूसरा चरण शुरू करवा दिया है वहीं भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जांजगीर चांपा जिला के पामगढ़ से यात्रा शुरू कर दिया है जिसमें एस सी, एस टी, ओबीसी और  अल्पसंख्यक के समस्त बहुजन समाज को इस यात्रा में सम्मिलित होने के लिए अपील की गई है। भीम आर्मी ने कहा कि जब तक सतनामी समाज के निर्दोष आंदोलनकारियों को जेल से निः शर्त रिहा नही किया जाएगा तब तक सड़कों पे संवैधानिक रूप से सामाजिक न्याया यात्रा जारी रहेगी। 
            भीम आर्मी ने अपने पत्र में 16 सूत्री मांगों को लेकर उल्लेखित किया है जिसमे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग , धार्मिक अल्पसंख्यक बहुजन वर्गों कि हितों में तथा पढ़ने लिखने विद्यार्थियों, महिलाओं, बहन बेटियों, किसान, जवान को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा, मजदूरों की दैनिक मजदूरी दर बढ़ाने कि मांग से लेकर राष्ट्रीय स्तर, प्रदेश स्तर सभी समस्याओं का निराकरण करने की मांग महामहिम राष्ट्रपति से अपने ज्ञापन तथा पत्र में किया है। जिसके प्रथम चरण में दिनांक 04/12/2024 दिन बुधवार को जांजगीर चांपा जिला के अंतर्गत पामगढ़ विधानसभा से रैली निकलकर पामगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  को ज्ञापन सौंपा गया तत्पश्चात सामाजिक न्याय यात्रा दूसरा चरण के दुसरे दिन दिनांक 05/12/2024 दिन गुरुवार को जांजगीर चांपा जिला अंतर्गत विधानसभा अकलतरा के अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया । न्याय यात्रा आगे बढ़ते हुए जिला जांजगीर चांपा पहुंच कर जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति  के नाम एसडीएम जांजगीर को ज्ञापन सौंपा गया। इस यात्रा में समाज के संत समेत, भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के सभी प्रदेश पदाधिकारी, कार्यकर्ता जिला/ब्लॉक/ग्रामीण स्तर के पदाधिकारीगण कार्यकर्तागण सदस्यगण , साथ में आसपास के सैकड़ों सामाजिक ग्रामीण उपस्थित रहे। सतनामी समाज व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि ये न्याय यात्रा मान सम्मान स्वाभिमान के लिए निकाली जा रही है ताकि सतनामी समाज के निर्दोष आंदोलनकारियों की जेल से निः शर्त रिहा हो सके इसके लिए सड़क से संसद तक आवाज पूरे देश में गूंजेगी।

सिविल कोर्ट भटगांव के न्यायाधीश श्रीमती सविता सिंह ठाकुर का स्थांतरण होने पर दी विदाई।

      ।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

भटगांव 05 दिसम्बर 2024 । अभिभाषक संघ भटगांव द्वारा भटगांव न्यायालय के व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 श्रीमती सविता सिंह ठाकुर का जिला सत्र न्यायालय बिलासपुर में स्थानांतरण हो जाने से व्यवहार न्यायालय भटगांव के अधिवक्ताओं एवं न्यायालयीन स्टाप के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया । बार व बेंच के संबंध का यादों को ताजा करते हुए विदाई दी गई। विदाई कार्यक्रम का संचालन अभिभाषक संघ भटगांव के वरिष्ठ अधिवक्ता जे. लहरे ने किया। इस अवसर पर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने न्यायाधीश के 8 माह के दौरान न्यायालयीन कार्य में सरल,सहज व सुलभ न्यायदान की कानूनी प्रक्रिया पर अपने-अपने अनुभव व्यक्त किये। विदाई कार्यक्रम में अभिभाषक संघ द्वारा जज ठाकुर को न्याय के क्षेत्र में उतरोत्तर वृद्धि की कॉमना करते हुए साल व श्रीफल भेंट किया। न्यायालय के कर्मचारियों ने भी अपने यादें व्यक्त करते हुए स्मति चिन्ह भेंट किए। उक्त कार्यक्रम का आभार प्रकट अध्यक्ष जे.बंजारे ने किया।


इस मौके पर अभिभाषक संघ भटगांव के सचिव डगेश्वर खटकर ,रामसाय सिंह बघेल,यशपाल सिंह, एम एल चन्द्रा, रोहित बघेल,श्रीमती पुष्पा गुप्ता,श्रीमती सुनीता प्रधान,जीवनलाल कुर्रे,एस एल भारद्वाज, आर के पाण्डे ,नरसिंह साहू,जयकुमार टण्डन,बालमुकुंद दुबे, रूपेंद्र केशरवानी ,विजय देवांगन, बनवारी यादव,कृष्ण कुमार नामदेव,भागीरथी यादव,फिरित खटकर,ज्योति खटकर सहित समस्त अधिवक्तगण एवं स्टाप रीडर गीता प्रसाद कोशले,संदीप बर्मन ,नाजिर अवधेश कुमार, शोभित वैष्णव,रामेश्वर बंजारे,श्रीमती अलका खुटे,मोहर्रिर हेमचरण चोरगे,अशोक कर्ष आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय अध्यक्षो के प्रत्यक्ष चुनाव का फैसला लोकतंत्र की जीत : गणेश साहू !

कसडोल ! भाजपा युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष गणेश साहू ने छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में महापौर, पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु सीधे चुनाव के फैसले का स्वागत करते हुए इसे लोकतंत्र की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की दुहाई देकर कदम-कदम पर सियासी नौटंकियाँ करने वाली कांग्रेस के राजनीतिक चरित्र पर यह करारा प्रहार है। जनता द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग कर महापौर ,अध्यक्ष का चुनाव किया जाना वास्तविक लोकतंत्र है जिसे कांग्रेस सरकार ने अपने लाभ के लिए बंद किया था उसे पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लागु कर मौलिक अधिकार का महत्व को बढाया है !

भाजपा युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष साहू ने कहा कि अपना प्रतिनिधि चुनने का जनता के लोकतांत्रिक अधिकार छीनने के नितांत अलोकतांत्रिक कृत्यों से कांग्रेस का इतिहास भरा पड़ा है। भ्रष्टाचार और एक खानदान की चापलूसी ही जिस कांग्रेस का संस्कार रह गया है, उसी के अनुरूप प्रदेश की पिछली भूपेश सरकार ने महापौर व अध्यक्ष पद के प्रत्यक्ष चुनाव को खत्म किया था, लेकिन भाजपा की प्रदेश सरकार ने अपने नेक इरादे और वादे के अनुरूप जनता को उसका लोकतांत्रिक अधिकार लौटाकर लोकतंत्र की जड़ों को पुष्ट किया है। आगे गणेश साहू ने इस ऐतिहासिक और क्रांतिकारी निर्णय के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव तथा प्रदेश सरकार की कैबिनेट का आभार मानते हुए कहा कि इससे सत्ता की बुनियादी इकाइयों तक लोकतंत्र पहुँचकर विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करेगा!

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय अध्यक्षो के प्रत्यक्ष चुनाव का फैसला लोकतंत्र की जीत : गणेश साहू !

भारत स्काउट्स एवं गाइड का खंड स्तरीय 5 दिवसीय द्वितीय सोपान शिविर गिरौदपुरी में सम्पन्न !


कसडोल : विकास खंड स्तरीय भारत स्काउट्स एवं गाइड के 5 दिवसीय द्वितीय सोपान शिविर दिनांक 30-11-2024 से 04-12-2024 तक प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति छात्रावास गिरौदपुरी धाम में आयोजन किया गया। जिसमें स्काउट संख्या 73 गाइड 40 रोवर 06 रेंजर 11 शिविर प्रभारी 01 संचालक मंडल स्काउटर 07 गाइड संचालक मंडल 02 रसोईया 03 इस प्रकार 143 प्रतिभागी शिविर मे भाग लिए। शिविर का संचालन श्री बसंत कोसले स्काउट मास्टर ने ब्लॉक सचिव बारले जी (स्काउट मास्टर )के सहयोग से किया। संचालक मंडल द्वारा स्काउट गाइड की द्वितीय सोपान पाठ्यक्रम के साथ स्काउट नियम प्रतिज्ञा झंडा गीत गांठे एवं ड्रिल इत्यादि गतिविधि कराया गया। इस महा शिविर ज्वाल कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट श्री हिमांशु भारतीय सर ने कहा- स्काउट जीवन जीने की शैली सीखाता है, अनुशासित रहने मे ही जीवन की सफलता व सार्थकता निहित है और अनुशासन को ही विद्यार्थी जीवन की नींव बताए। विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलौदा बाजार श्री राजेन्द्र टंडन ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी कसडोल श्री अरविन्द ध्रुव जी ,आत्मानंद स्कूल लवन के प्राचार्य श्री जोशी जी शिविर ज्वाल मे शामिल हुए, कार्यक्रम के अंत में जिला सचिव श्री जगदीश साहू व जिला संगठन आयुक्त सूरज कसार ने बच्चों को स्काउट जीवन का बेहतरीन टिप्स दिए और संगीतमय समा बांधते हुए स्काउट गाइड का उत्साह वर्धन किया। आर.डी. मानिकपुरी स्काउट मास्टर द्वारा बेहतरीन ढंग से मंच का संचालन करते हुए क्वार्टर मास्टर का दायित्व निभाए । यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मुरीत श्रीवास दिया ने दिया !

भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) जिला इकाई सारंगढ़ बिलाईगढ़ ज़िला कमेटी द्वारा नगीना सांसद ऐडवोकेट चन्द्रशेखर आज़ाद का मनाया जन्म दिन मनाया और ज़िला अस्पताल में मरीजों को किया वितरण फल।

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

   सारंगढ़ बिलाईगढ़ 03/दिसम्बर /2024। आज दिनांक 03/12/2024 दिन मंगलवार को भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) जिला इकाई सारंगढ़ बिलाईगढ़ ज़िला कमेटी द्वारा भीम आर्मी संस्थापक और आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नगीना सांसद माननीय ऐडवोकेट चन्द्रशेखर आज़ाद का जन्म दिवस मनाया गया। सांसद  के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया जिसमें जिला उपाध्यक्ष अमित जायसवाल , जिला उपाध्यक्ष खगेश निराला , जिला कोषाध्यक्ष अमित कुर्रे , जिला प्रवक्ता गुरुचरण कोसले , जिला आईटी सेल प्रभारी राजेश भास्कर , सारंगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल निराला , ब्लॉक उपाध्यक्ष अभय निराला , राजकुमार वारे , अभिषेक निराला , हितेश जायसवाल , जनक लहरे  सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पास्ट चैम्पियन एथलीट हेतु 10 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित

भारत सरकार क़े खेलो इंडिया योजना अंतर्गत जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में जिला फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र, कसडोल संचालित है। उक्त प्रशिक्षण केंद्र मे खेलो इंडिया लघु केंद्र की गाइडलाईन अनुसार 1 पास्ट चैम्पियन एथलीट (महिला या पुरुष ) की नियुक्ति हेतु आवेदन 10दिसम्बर 2024 तक आमंत्रित किया गया है।
पास्ट चैम्पियन एथलीट नियुक्ति क़े लिए निर्धारित योयता मे पहली प्राथमिकता सम्बंधित खेल क़े मान्यता प्राप्त एनएसएफ या एसोसियेशन क़े तहत मान्यता प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भारत का प्रतिनिधित्व किया हो। दूसरी प्राथमिकता मान्यता प्राप्त एनएसएफ  द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल पास्ट चैम्पियनशिप मे पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा या खेलो इंडिया गेम्स मे पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा हो।तीसरी  प्राथमिकता राष्ट्रीय  एआईयू पिछली चैम्पियनशिप  मे पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा हो तथा चौथी प्राथमिकता मान्यता प्राप्त एनएसएफ द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल विगत चैम्पियनशिप मे राज्य का प्रतिनिधित्व या खेलो इंडिया गेम्स मे भागीदारी को दी जाएगी। इसके अतिरिक्त एनआईएस को भी मान्य किया जायेगा।
अभ्यर्थी अपने बायोडाटा क़े साथ 10 दिसम्बर  2024 को कार्यालयीन दिवस मे संध्या 5.30 बजे तक कार्यालय वरिष्ठ खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, आरटीओ परिसर बलौदाबाजार मे जमा कर सकते हैं।साक्षात्कार हेतु पृथक से जानकारी दी जायेगी। आवेदन फॉर्म जिला कार्यालय एवं वेब साइट एचटीटीपी स्लेस बलौदाबाजार डॉट जीओव्ही डॉट इन से डाउनलोड कर सकते हैं।

बिलाईगढ़ विधानसभा स्तरीय कांग्रेस महासम्मेलन संपन्न।महासम्मेलन में पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सहदेव, सारंगढ़ विधायक उतरी गनपत जांगड़े, सरायपाली विधायक चातुरी डिग्री लाल नंद शामिल हुए।

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

बिलाईगढ़ 03 दिसम्बर 2024 । विधानसभा स्तरीय कांग्रेस महासम्मेलन का कार्यक्रम एक वर्ष बेमिसाल के तहत विधायक के गृह ग्राम कोसमकुंडा (सरसीवा) में आज आयोजित किया गया था जिसमे हजारों की संख्या में कार्यकर्ता, आमजन, वरिष्ठजन, जनप्रतिनिधि, विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, मीडिया के साथी पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाए । प्राप्त समाचार के अनुसार विधानसभा बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर एक वर्ष बेमिसाल के तहत उक्त कार्यक्रम विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। उक्त महासम्मेलन में पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सहदेव, सारंगढ़ विधायक उतरी गनपत जांगड़े, सरायपाली विधायक चातुरी डिग्री लाल नंद, क्षेत्रीय विधायक कविता प्राण लहरें ने सभा को संबोधित किया है l बाबा साहब ने एक साल बेमिसाल कार्यक्रम को बहुत ही खास बताया और तीनों महिला विधायकों की जमकर तारीफ की साथ ही साथ तीनों विधायकों को कार्यकर्ता से मधुर संबंध बना कर रखने की नसीहत दी । बाबा टी एस ने सभा में कार्यकर्ताओं को संविधान की रक्षा करने प्रतिबद्ध रहने और वर्तमान में धान खरीदी पर विशेष निगरानी रखने की बात कही।
इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार,शुभम बाजपेई,मंजू मालाकार,सरिता गोपाल,मंजू आनंद,एनएसयूआई अध्यक्ष प्रियांशु जांगड़े,राजकमल अग्रवाल,युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, दीपक टंडन अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़, लव साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसीवा, नीतीश बंजारे, डा शंकर नारंग,जागेश्वर लहरे,एस एन जेटली,जागेश्वर निराला,मोती साहू, पी के धृतलहरे, फिरत लाल खटकर, सतीश साहू, जान मोहम्मद खान, नलकुमार पटेल, नेमीचंद केसरवानी, कमलेश कुर्रे, , रामकुमार नायक, राजेश सोनी, लोकनाथ पटेल, धनीराम नाग, मुरलीधर मिश्रा, सालिक राम पटेल, टीकम पटेल, सुकलाल केवट, यशवंत बरिहा, हेमलाल पटेल, जगदीश ठाकुर, टेक कुमार पटेल, प्रेमलाल नायक, लहरसिंग चौहान, डिगेश यादव, सरकार वर्मा, संजय साहू, रामनाथ खूंटे, तोरण सिंग कंवर, फ़िरत राम साहू, खोलबहरा साहू, संत राम साहू, मेहतर दास मानिकपुरी, त्रिलोचन पटेल, टूपेश्वर पटेल, गोकुल बर्मन, जब्बर खान, रवि बंजारे, युगल किशोर, घनश्याम बारले, साधुराम देवांगन, माधव साहू, रामभरोश साहू, हेमलाल पटेल, भागवत पुरेना, खुशीलाल भारद्वाज, अमरध्वज यादव, पुरूषोत्तम दीवान, अनिरुद दीवान, परदेशी दीवान, धरम रात्रें, बाला राम, महावीर गोंड, शिवनाथ चौहान रोहिणी दीवान, मथुरा दीवान, सौहाद्र बाई, नंदकुमारी, टिकेश्वरी बाई, संतोषी बाई, आदि हजारों कार्यकर्ता आमजन सामाजिक बंधु उपस्थित हुए।

बिलाईगढ़ विधानसभा स्तरीय कांग्रेस महासम्मेलन संपन्न।महासम्मेलन में पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सहदेव, सारंगढ़ विधायक उतरी गनपत जांगड़े, सरायपाली विधायक चातुरी डिग्री लाल नंद शामिल हुए।