कसडोल : विकास खंड स्तरीय भारत स्काउट्स एवं गाइड के 5 दिवसीय द्वितीय सोपान शिविर दिनांक 30-11-2024 से 04-12-2024 तक प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति छात्रावास गिरौदपुरी धाम में आयोजन किया गया। जिसमें स्काउट संख्या 73 गाइड 40 रोवर 06 रेंजर 11 शिविर प्रभारी 01 संचालक मंडल स्काउटर 07 गाइड संचालक मंडल 02 रसोईया 03 इस प्रकार 143 प्रतिभागी शिविर मे भाग लिए। शिविर का संचालन श्री बसंत कोसले स्काउट मास्टर ने ब्लॉक सचिव बारले जी (स्काउट मास्टर )के सहयोग से किया। संचालक मंडल द्वारा स्काउट गाइड की द्वितीय सोपान पाठ्यक्रम के साथ स्काउट नियम प्रतिज्ञा झंडा गीत गांठे एवं ड्रिल इत्यादि गतिविधि कराया गया। इस महा शिविर ज्वाल कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट श्री हिमांशु भारतीय सर ने कहा- स्काउट जीवन जीने की शैली सीखाता है, अनुशासित रहने मे ही जीवन की सफलता व सार्थकता निहित है और अनुशासन को ही विद्यार्थी जीवन की नींव बताए। विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलौदा बाजार श्री राजेन्द्र टंडन ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी कसडोल श्री अरविन्द ध्रुव जी ,आत्मानंद स्कूल लवन के प्राचार्य श्री जोशी जी शिविर ज्वाल मे शामिल हुए, कार्यक्रम के अंत में जिला सचिव श्री जगदीश साहू व जिला संगठन आयुक्त सूरज कसार ने बच्चों को स्काउट जीवन का बेहतरीन टिप्स दिए और संगीतमय समा बांधते हुए स्काउट गाइड का उत्साह वर्धन किया। आर.डी. मानिकपुरी स्काउट मास्टर द्वारा बेहतरीन ढंग से मंच का संचालन करते हुए क्वार्टर मास्टर का दायित्व निभाए । यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मुरीत श्रीवास दिया ने दिया !