सारंगढ़ बिलाईगढ़ 03 दिसम्बर 2024 । कलेक्टर धर्मेश साहू ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने जिले में प्रगतिरत विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं और लंबित शिकायतों की समीक्षा की। बैठक के दौरान कलेक्टर धर्मेश साहू ने ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, और जलापूर्ति से जुड़े कार्यों में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने धान खरीदी, राजस्व प्रकरण सीमांकन, रिकॉर्ड दुरुस्ती, स्वामित्व योजना, ग्रामीण और शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा आदि योजनाओं और प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अंतर्विभागीय कार्य में आपसी समन्वय से काम करें और जिले में बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक के अंत में कलेक्टर धर्मेश साहू ने सभी विभागों से उनकी प्रगति रिपोर्ट मांगी और अगली बैठक तक सभी कार्यों को समय सीमा पर पूरा करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य जिले के नागरिकों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराना है और इसके लिए सभी अधिकारी कर्मचारी ईमानदारीपूर्वक लगन से कार्य करें। इस अवसर पर जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे।
लंबे समय से नदारत शिक्षको एवं सहायक ग्रेड तीन पर गिरी गाज, 5 कर्मचारी को किया गया पद से बर्खास्त ।
बलौदा बाजार। 3 दिसंबर 2024/कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में अनाधिकृत रूप से लंबे समय से अनुपस्थित 3 शिक्षको एवं 2 सहायक ग्रेड तीन पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।जिसमें विकासखण्ड सिमगा के शास.प्राथ.शाला रिंगनी में पदस्थ सहायक शिक्षक अमित बहादुर,शास.प्राथ.शाला मोपर के सहायक शिक्षक श्रीमती कल्पना कश्यप,शास.प्राथ.शाला छेरकाडीह के सहायक शिक्षक गीतेंद्र सिंह ध्रुव एवं शास.उच्च माध्य.विद्यालय केसदा सहायक ग्रेड तीन शरद कुमार यादव, विकासखण्ड सिमगा के शास. उच्च माध्य.विद्यालय कामता सहायक ग्रेड तीन गौरव कुमार साहू शामिल है। के उपरोक्त कर्मचारीगण अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शासकीय सेवकों के विरुध्द अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए कार्य से पृथक कर दिया गया है। इनके द्वारा मूलभूत नियम 18 एवं छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3(1) (एक) (दो) (तीन) तथा अवकाश नियम 7 निहित नियमों के विपरीत पाया गया जो कदाचरण की श्रेणी में आता है।
5 घंटे तक बंद किया भू-विस्थापितों ने कुसमुंडा खदान को : लंबित रोजगार प्रकरणों के निराकरण, पुनर्वास और जमीन वापसी की मांग !
कोरबा। छत्तीसगढ़ किसान सभा और भू-विस्थापित रोजगार एकता संघ के आह्वान पर आज खनन प्रभावित ग्रामीणों द्वारा कुसमुंडा कोयला खदान को पांच घंटे तक बंद रखा गया। एसईसीएल के खदानों से प्रभावित भू-विस्थापित किसानों के लंबित रोजगार प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने और उनका पुनर्वास करने तथा खमहरिया गांव की जमीन को किसानों को वापस करने आदि मांगों पर कुसमुंडा कोयला खदान को पांच घंटे तक बंद रखा गया। प्रबंधन द्वारा 10 दिनों में समस्याओं का निराकरण करने के आश्वासन के बाद बंद स्थगित किया गया। आंदोलनकारी ग्रामीण वर्ष 1978 से 2004 तक भूमि अधिग्रहण से प्रभावित प्रत्येक खातेदार को रोजगार देने, बिलासपुर मुख्यालय पेंडिंग सभी फाइलों को तत्काल निपटाने, पूर्व में अधिग्रहित खमहरिया गांव की जमीन मूल किसानों को वापस करने तथा भैसमाखार के विस्थापिटन का पुनर्वास करने आदि मांगों पर आंदोलन कर रहे थे।
पूर्व घोषणा अनुसार आज सुबह 5 बजे से ही ग्रामीणों द्वारा कुसमुंडा खदान के अंदर सतर्कता चौक के पास कोयले के सभी गाड़ियों को रोक दिया गया, जिससे कोल परिवहन पूर्ण रूप से बंद हो गया और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बिलासपुर मुख्यालय से वार्ता के बाद अधिकारियों ने सीएमडी कार्यालय में चर्चा कर रोजगार प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद बंद स्थगित किया गया। उल्लेखनीय है कि लंबित प्रकरणों पर रोजगार देने की मांग को लेकर कुसमुंडा एसईसीएल के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष दस से ज्यादा गांवों के किसान 1126 दिनों से अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे हैं। वे बार-बार बंद, चक्का जाम, सत्याग्रह आदि आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन इस समस्या को हल करने के लिए एसईसीएल प्रबंधन ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है।
किसान सभा के नेता जवाहर सिंह कंवर, प्रशांत झा, दीपक साहू, जय कौशिक तथा रोजगार एकता संघ के दामोदर श्याम, रेशम यादव, सुमेन्द्र सिंह ठकराल आदि ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि एसईसीएल के अधिकारियों का ध्यान केवल मुनाफा कमाने पर है और खनन प्रभावित और विस्थापन पीड़ित ग्रामीणों की समस्याओं से उसे कोई सरोकार नहीं है। जिला प्रशासन की ताकत के सहारे वह ग्रामीणों के आंदोलन को कुचलना चाहती है। लेकिन भू-विस्थापित किसानों की एकजुटता के सामने कोई प्रबंधन की कोई भी चाल चलने वाली नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि इस क्षेत्र में कोयला खनन के लिए भूमि अधिग्रहण के बाद पिछले 50 सालों से प्रभावितों को न रोजगार मिला है, न पुनर्नवास। सरकार की कॉरपोरेटपरस्त नीतियां गरीबों की आजीविका और प्राकृतिक संसाधनों को उनसे छीन रही है। यही कारण है कि कुछ लोग मालामाल हो रहे है और अधिकांश जिंदा रहने की लड़ाई लड़ रहे हैं। खम्हरिया गांव के किसानों की जमीन वापस करने की मांग करते हुए उन्होंने कहा है कि चूंकि एसईसीएल ने अवॉर्ड की शर्तें ही पूरी नहीं की है, इसलिए अधिग्रहण अवैध है। बंद को सफल बनाने में अमृत बाई, राजेश्वरी, सरिता, दीना नाथ, हरिहर, अनिल बिंझवार, कृष्णा,मानिक दास, फणींद्र, चंद्रशेखर, होरी, रघुनंदन, मुनीराम, सगुण, मंगल यादव, डुमन, राजकुमार, नौशाद, परस, गणेश, रमेश, विजय कंवर ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शासकीय आई टी आई असनींद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
बलौदा बाजार। 2 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस् के उपलक्ष्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ. राजेश कुमार अवस्थी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी कसडोल डां. रविशंकर अजगल्ले के निर्देशानुसार शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र असनींद में एचआईवी एड्स जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ एच आई वी, एड्स के कारण,रोकथाम और बचाव के विषय पर छात्र/छात्राओ एवं प्रशिक्षण अधिकारी को विभागीय सदस्यों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही यह भी बताया गया कि साल दर साल एचआईवी का दर बढ़ता ही जा रहा है जिसको जन जागरूकता से ही रोका जा सकता है
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:
- सिंगल विंडो सोशल सिक्योरिटी: HIV/AIDS पीड़ितों को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
- HIV अधिनियम 2017: इस अधिनियम के प्रावधानों और HIV/AIDS पीड़ितों के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य: - HIV/AIDS के बारे में जागरूकता बढ़ाना।
- संक्रमण से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी देना।
- HIV/AIDS पीड़ितों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताना।
- HIV/AIDS के खिलाफ लड़ाई में समुदाय की भागीदारी को बढ़ावा देना।
कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद: - समुदाय के सभी सदस्यों को HIV/AIDS के बारे में जागरूक करना होगा।
- HIV/AIDS पीड़ितों को समाज में बिना किसी भेदभाव के जीने का मौका देना होगा।
*अंत में इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सवाल के जवाब देने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया ।
आयोजन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से ICTC परापर्श परामर्शदाता , धनेश्वर पटेल एमएलटी, राजेश कुमार देवांगन, STS श्री रामगोपाल साहू , NCD एमएलटी श्री वीरेंद्र कुमार बंजारे , NMA श्री हीरा साहू जी और औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण अधिकारी श्री दिनेन्द्र कुमार सिन्हा, नरोत्तम कोसले शिवकुमार कैवर्त्य,विमलेश कुमार बंजारे, चंद्र प्रकाश कौशिक हॉस्टल अधीक्षक श्याम सुंदर साहू, युगेश कुमार कुर्रे एवं स्टाफ के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वितीय सोपान जांच शिविर 2024 गिरौदपुरी में आयोजित !
रिपोर्टर टेकराम कोसले
कसडोल! भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ कसडोल के द्वारा आज दिनांक 30/11/2024 दिन शनिवार से प्री. मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक/बालिका छात्रावास में शुभारंभ स्काउटिंग परंपरा के साथ किया गया जिसमें शिविर संचालक श्री बसंत कुमार कोसले, विकासखण्ड सचिव जे. आर. बारले, सहा. संचालक श्री आर. डी. मानिकपुरी, श्री संतोष देवांगन, श्री शत्रुहन देवांगन, श्री राजकुमार महिलाएंगे प्राचार्य शास. उ. मा. वि. अर्जुनी ( ब), श्री के.आर. पटेल प्राचार्य शास. उ. मा. वि. सोनाखान, सुश्री रामेश्वरी साहु गाइड शिविर संचालिका सहा. हथिना सिदार आदि की उपस्थिति में ध्वजारोहण का कार्यक्रम ध्वज शिष्टाचार के साथ संपन्न हुआ। इसके पश्चात प्रथम दिवस की गतिविधियां प्रारंभ हुई जिसमें टोली विभाजन , कॉपी पेजिंग प्रवेश पाठ्यक्रम की विशेष जानकारी दिया गया। रात्रि भोजन के पश्चात शिविर ज्वाल कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
वाहन चालक रेवाराम सिरमौर के निधन पर श्रद्धांजलि
*जिला ब्यूरो चीफ/सिद्धार्थ न्यूज़/तोषन प्रसाद चौबे
बलौदा बजार ! संयुक्त जिला कार्यालय में वाहन चालाक के रूप में पदस्थ रेवाराम सिरमौर का आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज उनके गृहग्राम तुलसी में किया गया। संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में श्री सिरमौर को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने रेवाराम सिरमौर के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किये हैं। राज्य शासन के निर्देशानुसार श्री सिरमौर के अंतिम संस्कार के लिए अनुग्रह राशि के रूप में 50 हजार रूपये की रकम उनके पत्नी श्रीमती कल्पना सिरमौर को सौंपी गई। इस अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।
कसडोल पुलिस ने 8 वर्षों से फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार
कसडोल। प्रार्थिया चंद्रिका बाई निवासी ग्राम छेछर हाल निवासी नानपुताली पाली कोरबा द्वारा थाना कसडोल में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि उसके शामिलात खाता की जमीन को कुल 08 आरोपियों द्वारा फर्जी पहचान बताकर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवा दिया गया था। कि रिपोर्ट पर थाना कसड़ोल में अपराध क्रमांक 173/2016 धारा 420,419,120बी,467, 468,471,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कि प्रकरण में पूर्व में आरोपी शांतिबाई, कुंज बिहारी सेन, श्याम सुंदर जांगड़े, गोपाल वर्मा, भगवाना पटेल उर्फ भगवानो, चंद्रिका बाई वर्मा एवं दरसराम पटेल सहित कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था तथा उनके विरुद्ध अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। किंतु अभी भी प्रकरण में एक आरोपी पुनाराम चौहान फरार था, जो कि पुलिस से अपनी गिरफ्तारी के डर से इधर-उधर लुक-छिप रहा था। कि प्रकरण में पुलिस द्वारा पुनाराम चौहान को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा पूर्व मे गिरफ्तार अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रार्थिया महिला के हक की जमीन को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराना स्वीकार किया गया। की प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 30.11.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
मोटर साइकल की ठोकर से घायल कुनाल रत्नेश की अस्पताल में हुई मौत। अंत्येष्ठि में शामिल हुए लोग।
।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़ / सरसीवां 27 नवम्बर 2024 । बीते दिनों सरसीवां के पास मुड़पार गांव में एक सड़क हादसा हो गया था जिसमें एक युवक कोमा में चला गया था और उसका ईलाज रायपुर के निजी हॉस्पिटल में चल रहा था। ज्ञात हो कि रोज की तरह कुनाल रत्नेश पिता स्व श्याम लाल रत्नेश उम्र 16 साल अपने दोस्त सुजीत रत्नेश,चेतन निराला के साथ मुड़पार – रायकोना मुख्य मार्ग में स्थित पानी टंकी के पास किनारे में टहल रहे थे उसी बीच रामभाठा थाना सरसीवां निवासी हिमांशु दो पहिया गाड़ी क्रमांक CG11AD7510 में दो अन्य को बिठाकर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए इन पर गाड़ी घुसा दी इससे कुनाल रत्नेश बुरी तरह घायल हो गया था और कोमा में चला गया था जिनका इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
इस हादसे में कुनाल के साथ किनारे में टहल रहे दोनों मित्रों को भी सामान्य चोटे लगी थी। कुनाल का इलाज पिछले 16 दिनों तक चला इसके बाद भी डॉक्टरों ने नहीं बचा पाए और उसकी मौत हो गई। कुनाल का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। कुनाल के शव को 26 की शाम को मुड़पार लाए । गांव में जैसे से शव वाहन से कुनाल आया उसे एक झलक पाने पूरे गांव वाले बेताब हुए सबके आंखों में आंसू छलक पड़े। जहां मुक्तिधाम मुड़पार में उसकी अंत्येष्टि की गई। उनके आकस्मिक निधन पर ग्रामीणों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए मौन रखे और उनके परिजनों को इस घड़ी में दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की । अंत्येष्ठि में बड़ी संख्या में रिश्ते,नाते और ग्रामीण शामिल रहे।
चिटफंड कंपनी प्रतिष्ठा इंफाकान इंडिया लिमिटेड के संचालक की संपत्ति हुआ निलाम। रकम वापसी के लिए मंगाए गए दस्तावेज। पढ़िए पूरी खबर कहां जमा करना है दस्तावेज,,,,,,,।
।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
रायपुर/ जांजगीर/ पामगढ़ 27 नवम्बर 2024 । चिटफंड निवेशकों के लिए खुशखबरी है बीते दिनों न्यायालय तहसीलदार पामगढ़, जिला जांजगीर-चांपा (छ०ग०) द्वारा चिटफंड कंपनी प्रतिष्ठा इंफाकान इंडिया लिमिटेड के संचालक की संपत्ति नीलाम किया गया। चिटफंड अधिनियम 2005 के तहत प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए उक्त कंपनी की संपत्ति जब्त कर नीलामी की गई। नीलामी से प्राप्त रकम को कंपनी के पीड़ित निवेशकों को वापस / वितरण किया जाएगा इसके लिए तहसीलदार कार्यालय पामगढ़ से संबंधित निवेशकों से दस्तावेज जमा करने का प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। मिली जानकारी अनुसार तहसील पामगढ़, न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 202408063100138/अ-16/2023-24 के तहत चिटफंड कंपनी प्रतिष्ठा इंफाकान इंडिया लिमिटेड के संचालक की संपत्ति निलाम किया गई है जहां तहसील कार्यालय पामगढ़ को 9 लाख 81 हजार रु प्राप्त हुए हैं । निलामी से प्राप्त राशि चिटफंड कंपनी प्रतिष्ठा इंफाकान इंडिया लिमिटेड में निवेश किये गए व्यक्तियों को वापस किया जाना है। तहसील पामगढ़ अंतर्गत निवेश किये गए व्यक्ति 03 दिवस के भीतर दस्तावेज प्रस्तुत करने की अपील की है। ये दस्तावेज है प्रतिष्ठा इंफाकान का बॉण्ड पेपर / पासबूक की मूल प्रति,जमा किये राशि की रसीद की मूल प्रति, बैंक पास बुक की छायाप्रति।
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट ने आरक्षक संवर्ग 2023- 24 के अलग-अलग पदों पर होने वाली भर्तियों पर रोक लगा दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत राज्य के अलग अलग जिलों में आरक्षकों के अलग-अलग पदों पर भर्तियां होने वाली थीं। यह रोक जस्टिस राकेश मोहन पांडे की सिंगल बेंच द्वारा याचिकाकर्ता बेदराम टंडन की याचिका पर सुनवाई के बाद लगाई गई है।
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट ने आरक्षक संवर्ग 2023- 24 के अलग-अलग पदों पर होने वाली भर्तियों पर रोक लगा दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत राज्य के अलग अलग जिलों में आरक्षकों के अलग-अलग पदों पर भर्तियां होने वाली थीं। यह रोक जस्टिस राकेश मोहन पांडे की सिंगल बेंच द्वारा याचिकाकर्ता बेदराम टंडन की याचिका पर सुनवाई के बाद लगाई गई है।
रिपोर्ट आशीष पटेल
सिद्धार्थ न्यूज छत्तीसगढ़।
याचिकाकर्ता बेदराम टंडन द्वारा पेश की गई याचिका के अनुसार यह आरक्षक संवर्ग 2023-24 भर्ती प्रक्रिया का पूरा मामला है। जिसके तहत राज्य के सभी जिलों में अलग अलग पदों पर भर्ती होनी थी। इसमें याचिकाकर्ता के पुत्र ने राजनांदगांव में होने वाले कांस्टेबल जीडी (जनरल ड्यूटी) के लिए आवेदन दिया था। राजनांदगांव जिले में इस केटेगरी के तहत 143 पद जारी किए गए थे। लेकिन विज्ञापन जारी होने और फॉर्म भरने के बाद डीजी पुलिस ने सचिव को इस नियुक्ति प्रक्रिया में पुलिस विभाग में कार्यरत/ एक्स सर्विसमैन कर्मचारियों के बच्चों को छूट देने संबंधी पत्र लिखा था।फिजिकल टेस्ट में छूट पर थी आपत्ति इस पत्र में सुझाव देते हुए लिखा गया था कि, भर्ती नियम 2007 कंडिका 9(5) के तहत भर्ती प्रक्रिया के मापदंडों को शिथिल किया जा सकता है। जिसमें फिजिकल टेस्ट के दौरान सीने की चौड़ाई और ऊंचाई जैसे कुल 9 पॉइंट्स शामिल थे। अवर सचिव ने इस सुझाव को स्वीकार भी कर लिया। जिससे आहत होकर याचिकाकर्ता ने हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की। इसमें याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट में कहा की, केवल अपने विभाग के कर्मचारियों को छूट देना साफ तौर पर आम नागरिको के साथ भेदभाव है। इसलिए इस भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए। पूरे मामले में वकील की ओर से पेश किए गए दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने आरक्षक संवर्ग 2023-24 के अलग अलग पदों पर होने वाली भर्तियों पर रोक लगा दी है। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि, क्योंकि नियमों को शिथिल करने का लाभ सभी पदों पर मिलता इसलिए सभी पदों पर होने वाली भर्ती पर रोक लगा दी गई है।परीक्षा के 5 इवेंट के 100 अंक के होंगे । ध्यान रहे कि शारीरिक दक्षता की परीक्षा के 5 इवेंट 100 अंक के होंगे। इसमें पुरुष वर्ग में लंबी कूद के लिए 5 मीटर 50 सेमी या उससे अधिक के लिए 20 अंक दिया जाएगा। वहीं महिला वर्ग में लंबी कूद के लिए 4 मीटर 25 सेमी या उससे अधिक के लिए 20 अंक दिए जाएंगे। इसी तरह ऊंची कूद पुरुष वर्ग में 1 मीटर 50 सेमी तक या उससे अधिक और महिला वर्ग में 1 मीटर 20 सेमी या अधिक में 20 अंक है। गोला फेंक में पुरुष वर्ग 9 मीटर या अधिक, महिला वर्ग 8 मीटर और अधिक में 20 अंक मिलेंगे। 100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में 12 सेकेंड या कम, महिला वर्ग में 14 सेकेंड या कम में 20 अंक मिलेंगे। 800 मीटर की दौड़ पुरुष वर्ग में 2 मिनट तक, महिला वर्ग में 2 मिनट 30 सेकेंड तक 20 अंक दिए जाएंगे।इन जगहों पर होना है फिजिकल टेस्ट 5967 पदों पर भर्तियों को लेकर प्रथम चरण अंतर्गत अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन होना है। इसके लिए रायपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जगदलपुर एवं कोण्डागांव स्थान तय किया गया है।
इन पदों पर हो रही भर्ती
आरक्षक जीडी : 5110 पद
वाहन चालक : 235 पद
ट्रेड्समैन : 623 पद
जिलेवार पदों की संख्या
रायपुर : 559
दुर्ग : 332
जांजगीर-चांपा : 28
रायगढ़ : 124
मुंगेली : 139
बिलासपुर : 168
मोहला मानपुर, अंबागढ़ चौकी : 228
राजनांदगांव : 160
कोरबा : 177
बलरामपुर – रामानुजगंज : 259
बस्तर : 365
नारायणपुर : 477
सुकमा : 139
बीजापुर : 390
कुल पदों की संख्या : 5967