Home बड़ी खबर मोटर साइकल की ठोकर से घायल कुनाल रत्नेश की अस्पताल में हुई मौत। अंत्येष्ठि में शामिल हुए लोग।

मोटर साइकल की ठोकर से घायल कुनाल रत्नेश की अस्पताल में हुई मौत। अंत्येष्ठि में शामिल हुए लोग।

0
मोटर साइकल की ठोकर से घायल कुनाल रत्नेश की अस्पताल में हुई मौत। अंत्येष्ठि में शामिल हुए लोग।

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़ / सरसीवां 27 नवम्बर 2024 । बीते दिनों सरसीवां के पास मुड़पार गांव में एक सड़क हादसा हो गया था जिसमें एक युवक कोमा में चला गया था और उसका ईलाज रायपुर के निजी हॉस्पिटल में चल रहा था। ज्ञात हो कि रोज की तरह कुनाल रत्नेश पिता स्व श्याम लाल रत्नेश उम्र 16 साल अपने दोस्त सुजीत रत्नेश,चेतन निराला के साथ मुड़पार – रायकोना मुख्य मार्ग में स्थित पानी टंकी के पास किनारे में टहल रहे थे उसी बीच रामभाठा थाना सरसीवां निवासी हिमांशु दो पहिया गाड़ी क्रमांक CG11AD7510 में दो अन्य को बिठाकर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए इन पर गाड़ी घुसा दी इससे कुनाल रत्नेश बुरी तरह घायल हो गया था और कोमा में चला गया था जिनका इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

इस हादसे में कुनाल के साथ किनारे में टहल रहे दोनों मित्रों को भी सामान्य चोटे लगी थी। कुनाल का इलाज पिछले 16 दिनों तक चला इसके बाद भी डॉक्टरों ने नहीं बचा पाए और उसकी मौत हो गई। कुनाल का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। कुनाल के शव को 26 की शाम को मुड़पार लाए । गांव में जैसे से शव वाहन से कुनाल आया उसे एक झलक पाने पूरे गांव वाले बेताब हुए सबके आंखों में आंसू छलक पड़े। जहां मुक्तिधाम मुड़पार में उसकी अंत्येष्टि की गई। उनके आकस्मिक निधन पर ग्रामीणों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए मौन रखे और उनके परिजनों को इस घड़ी में दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की । अंत्येष्ठि में बड़ी संख्या में रिश्ते,नाते और ग्रामीण शामिल रहे।