।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
रायपुर/ बिलासपुर 31 अक्टूबर 2024 । गुरू घासीदास सेवादार संघ GSS के ऑफिस सहसचिव नेतराम खांडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक 17-10 24 को गुरुघासीदास सेवादार संघ (GSS) के ऑफिस बिलासपुर आकर छत्तीसगढ़ के एक जगह से एक पीड़ित युवती अपने परिजन के साथ आकर GSS प्रमुख लखन सुबोध को अपने साथ हुए आर्थिक ठगी-लूट एवं शारीरिक-यौन शोषण की व्यथा सुनाई और न्याय दिलाने की मांग की । संघ ने बताया कि युवती के साथ शोषण करने वाला आरोपी अपराधी तत्व का है और पुलिस से मिलीभगत भी कर रखा है। युवती ने श्री सुबोध को यह बताया कि दो बार पुलिस थाना जाकर शिकायत करने के बाद भी संबंधित पुलिस FIR दर्ज नहीं कर रही है इससे साबित होता है कि अपराधी के तार सत्तासिन लोगों से जुड़ा है। युवती के साथ हुए जुल्म ज्यादतियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने के लिए GSS हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।