Home बड़ी खबर पुलिस सब इंस्पेक्टर / प्लाटून कमांडर में हुआ चयन सतनामी समाज को किया गौरवान्वित।

पुलिस सब इंस्पेक्टर / प्लाटून कमांडर में हुआ चयन सतनामी समाज को किया गौरवान्वित।

0
पुलिस सब इंस्पेक्टर / प्लाटून कमांडर में हुआ चयन सतनामी समाज को किया गौरवान्वित।

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

रायपुर/ बिलासपुर 01 नवंबर 2024 । बीते दिनों छत्तीसगढ़ के राज्य सरकार ने दीपावली के पूर्व पुलिस सब इंस्पेक्टर/ प्लाटून कमांडर में चयनित अभ्यार्थियों की सूची जारी किया है जिसमें सतनामी समाज के कई दर्जन युवाओं का चयन हुआ है जिससे समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है।लंबे अरसे बाद युवाओं को पद मिलने से उनमें अत्यंत हर्ष व्याप्त हैं। इस पद में समाज के कईयों युवाओं का चयन हुआ है लेकिन कुछ का ही नाम हमारे पास आया है जिनका जिनका हमें चयन की जानकारी मिली है उनके तस्वीर,नाम सहित प्रकाशन कर रहे हैं जो छुटे हुए हैं वे भी फोटो सहित जानकारी भेज सकते हैं उनका भी नाम तस्वीर सहित आगे प्रकाशन किया जाएगा। इनकी नियुक्ति पर लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए इन्हें बधाईयां दी है तथा समाज प्रमुखों ने इन नव नियुक्त चयनित अभ्यार्थियों से समाज के संतो महापुरुषों के विचारधारा में चलते हुए उनके कारवां को आगे बढ़ाने व समाज के जरूरतमंद के लिए हमेशा हर संभव मदद करने, समाज के युवाओं को मार्गदर्शन,प्रशिक्षण देकर उन्हें भी अच्छे मुकाम हासिल कराने की अपील और अपेक्षा की है।