Home बड़ी खबर व्यवहार न्यायालय व तहसील भटगांव में 78 वें स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

व्यवहार न्यायालय व तहसील भटगांव में 78 वें स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

0
व्यवहार न्यायालय व तहसील भटगांव में 78 वें स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

।।सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

भटगांव 15 अगस्त 2024 । 15 अगस्त को 78 वें स्वतंत्रता दिवस के महापर्व पर व्यवहार न्यायालय व तहसील न्यायालय भटगांव में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 श्रीमती सविता सिंह ठाकुर ने व्यवहार न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण किया। तहसील न्यायालय परिसर में भी तहसीलदार श्रीमती नीलिमा अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात पीठासीन अधिकारी श्रीमती सविता सिंह ठाकुर महोदया ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश में आज भी कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहाँ प्रथा, परम्परा व अंधविश्वास में लोग जकड़े हुए हैं जिसे मिटाने,समाप्त करने का प्रयास हम सब को मिलकर करना होगा परिणाम जैसा भी हो भरसक प्रयास करें। कानून का जानकर होने के नाते हमें नैतिक जिम्मेदारी पूर्वक सही व सत्य का साथ देना चाहिए ।अन्त में सभी को बधाइयां दी। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय संविधान को क्षुण होने से बचाना होगा ।समता,स्वतंत्रता, बन्धुत्व व न्याय पर आधारित समाज व्यवस्था के लिए संविधान का महत्वपूर्ण योगदान है। संविधान की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे.. हम करेंगे… भरतीय संविधान की विजय हो कहते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां दी।

उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अभिभाषक संघ भटगांव के अध्यक्ष जगनथिया बंजारे ,सचिव डगेश्वर खटकर , पूर्व अध्यक्ष जगेसर लहरे,पूर्व अध्यक्ष रामसाय सिंह बघेल ,एम एल चन्द्रा,श्रीमती सुनीता प्रधान,जीवन लाल कुर्रे,आर के पाण्डे,जय कुमार टण्डन,साहेब लाल चौहान, फिरित खटकर, रोहित बघेल,सह सचिव चन्द्रशेखर रत्नाकर आदि अधिवक्तागण, न्यायालयीन स्टाप प्रस्तुतकार सन्दीप बर्मन,शोभित वैष्णव,अवधेश कुमार, अलका खुटे, सोनी,अशोक कर्ष पुलिस विभाग से हेमचरण चोरगे ,वहीं तहसील कार्यालय के मुख्य रीडर दुर्गेश जायसवाल,सांता साहू, हेमंत आदित्य , राजस्व विभाग से गणेश साहू,श्रीमती हेमलता पटेल, बिहारी आदित्य आदि पटवारीगण ,अर्जीनिवेस राकेश पटेल,कोटवार संघ के अध्यक्ष मन्थिर,सुकदास सहित अन्य उपस्थित रहे।