बलौदा बाजार । बहुजन समाज पार्टी जिला बलौदा बाजार इकाई के जिला अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग के युवा बसपा नेता प्रहलाद साहू को बनाया गया। आज बसपा का जिलास्तरीय बैठक जिला कार्यालय बलौदा बाजार में रखा गया था, बसपा के इस बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम टंडन ने बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कु.मायावती के दिशा निर्देश पर प्रहलाद साहू को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया। बसपा के युवा नेता प्रहलाद साहू के जिला अध्यक्ष बनाए जाने से बसपाइयों में खुशी का माहौल है । प्रहलाद साहू के जिलाध्यक्ष बनने से बसपा का जनाधार बढ़ने की उम्मीद है। बैठक में एड.आर के पात्रे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवम जोन प्रभारी, डी आर बघेल बहुजन चिंतक, सतीश मनहरे जी पूर्व जिला अध्यक्ष, एड. नकुल प्रसाद बांधे, डॉ डी डी बार्तामशी , देवेन्द्र पात्रे,अशोक ठाकुर , संतोष कुमार, रतिराम टंडन , इंजीनियर रवि रविन्द्र, भावसिंह पुरेना, नोहर भारद्वाज, बरातू बंजारे,गोरेलाल घृतलहरे, वेदप्रकाश सोनवानी,धन्नू देवांगन व पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्तिथि रहे।