विधानसभा कसडोल स्तरीय कार्यकर्ता मतदाता अभिनन्दन आभार सम्मेलन संपन्न।* *मंडी प्रांगण पलारी में।*

-


रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
कसडोल विधानसभा के मतदाता एवं कार्यकर्ताओ का अभिनन्दन आभार कार्यक्रम मंडी प्रांगण में संपन्न हुआ जिसमें अतिथियों के आगमन के पश्चात माँ भारती की पूजा दीप प्रज्वलित कर किया गया, पूजा अर्चना के ततपश्चात अतिथियों का फूल माला एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया, इस कड़ी में अतिथियों का स्वागत भाषण भाजपा मण्डल अध्यक्ष नन्दकुमार वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज का यह कार्यक्रम लोकसभा में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले मतदाता एवं कार्यकर्ता बन्धुओ का आभार एवं स्वागत है कि आप सब की वजह से हमने केन्द्र में भाजपा की सरकार बनायीं है और जांजगीर चम्पा में सांसद बनाया। जिला अध्यक्ष ब बा सनम जांगडे ने अपने उध्बोधन पर कहा कि ये जीत ऐतिहासिक जीत है किसी ने नही सोचा था कि हम जांजगीर लोकसभा जीत रहे है पूरे प्रदेश की नजर हमारे लोकसभा पर था परन्तु कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत से हमने सीट जीते और रिकार्ड मतों से जीत भी हासिल किए। जिला अध्यक्ष शक्ति कृष्णकांत चंद्रा ने कहा कि जीत तो जनता की हुई है और सबसे बड़ी जीत कार्यकर्ताओ का है। विधायक धरसींवा अनुज शर्मा जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विष्णु देव् साय की सरकार है और प्रदेश में साय साय काम हो रहा है और महतारी वंदन योजना का पैसा भी साय साय जा रहा है और प्रदेश में भी विकास का कार्य साय साय ही होगा। सांसद जांजगीर चांपा कमलेश जांगडे जी ने सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने जांजगीर जीतकर प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथ को मजबूत किये है और आप सभी ने तन मन और धन लगाकर जीत हासिल किए है जीत आप सभी का है सभी मतदाताओं का आभार प्रकट करती हूं। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी की अथक प्रयास से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी साथ ही केंद्र में तीसरी बार मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बना है प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है निश्चित ही राज्य और देश का विकास होगा पिछले 10 वर्षा में मोदी जी ने महत्वपूर्ण कार्य किये है आगामी समय मे भी छूटे हुए कार्यो को पूरा करेंगे एवं सभा समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश भर में माँ के नाम से एक एक पेड़ लगाने का सभी को आह्वान किया गया एवं अतिथियों द्वारा एक एक पेड़ लगाया गया। मंच पर प्रदेश श्यामबाई साहू , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ अजय राव, विधायक प्रत्याशी कसडोल धनीराम धीवर,पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक योगेश चंद्राकर, वरिष्ठ नेता विपिन बिहारी वर्मा, प्रदेश महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा दुर्गा महेश्वर, प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा ओमप्रकाश चन्द्रवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजयुमो खुश्बू बंजारे, जिला अध्यक्ष सुलोचना यादव, जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा,नगर पंचायत अध्यक्ष पलारी यशवर्द्धन मोनू वर्मा , अध्यक्ष नगर पंचायत लवन मिना बारवे, मण्डल अध्यक्ष कसडोल मेलाराम साहू, अध्यक्ष लवन विजय यादव, अध्यक्ष दक्षिण पलारी महेंद्र साहू, जिला पंचायत सदस्य नवीन मिश्रा भुनेश्वरी वर्मा भारती साहू, वरिष्ठ नेता हेमंत साहू नरोत्तम बघेल पिलाराम साहू, महामंत्री शिव यदु पवन वर्मा पप्पू वर्मा गोविंद घृतलहरे नरेश साहू विजय कोसले रामचरण ध्रुव अंजीव जायसवाल हेमंत साहू ,अध्यक्ष भाजयुमो भोला वर्मा उमेश यदु रामलाल कुर्रे नागेश साहू, अध्यक्ष महिला मोर्चा संतोषी मानिकपुरी निर्मला रजक त्रिवेणी मानिकपुरी अनुराधा कर्ष टुकेश्वरी वर्मा नूतन वर्मा अनूप साहू। मंच पर अतिथियों द्वारा इन कार्यकर्ताओ का स्वागत किया गया रामकुमार पैकरा हरिशंकर वर्मा रामायण कर्ष कृष्ण कुमार देवांगन खोलबाहरा साहू चंद्रभूषण वर्मा निर्मल वर्मा छोटेलाल पटेल बुधेश्वर पैकरा केशव साहू शत्रुहन साहू प्रेमलाल फेकर पुनीत वर्मा मुकेश साहू खिलेंद्र साहू ब्रिजबाई वर्मा भारत लाल वर्मा लोकेश्वर वर्मा गजानन्द त्रिवेदी ओम साहू ताजेंद्र कन्नौजे साथ ही सभी कार्यकर्ताओ का स्वागत अभिनन्दन चारो मण्ड़ल अध्यक्ष द्वारा किया गया इस अभिनन्दन कार्यक्रम पर सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें