भारतीय किसान संघ ने तहसीलदार सरसींवा को सौंपा ज्ञापन।

-

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ / सरसीवां 26 अक्टूबर 2024 । बीते दिनों भारतीय किसान संघ ने किसानो के हित में राज्य के मुख्यमंत्री के नाम सरसीवां तहसीलदार आयुष तिवारी के मार्फत निम्न मांगो पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। 1. सरसींवा तहसील के अंतर्गत सभी धान खरीदी केंद्रों में C. C. TV लगाया जाए , 2. महानदी से लिफ्ट एरिगेशन योजना के तहत किसानो को सिंचाई सुविधा प्रदान किया जाय, 3. धान खरीदी केंद्र में निगरानी समिति के गठन किया जाय व 40% महिलाओ की भागीदारी सुनिश्चित हों ,4 बार्डर के सीमाओं मे (C. C. TV) लगाया जाय ,5 घरजरा, नारबन्द, जैतपुर, परसदा, कोसीर, बालपुर, गिरसा में धान कि अवैध परिवहन रोकने हेतु इस क्षेत्र के बॉर्डर के मार्गों में C. C. TV लगाया जाय,6. तहसील अंतर्गत सभी नहरों की सफाई हो,7. धान खरीदी केंद्र में शुलभ शौचालय व पानी कि व्यवस्था किया जाए । इस अवसर पर मुंद्रिका राय भारतीय किसान संघ सरसीवा तहसील उपाध्यक्ष ,श्वेता लहरे जिला महामंत्री,सरिता जांगड़े तहसील कार्यकारणी सदस्य, डॉक्टर किंकर कुर्रे, भूपेन्द्र कुर्रे, लक्ष्य राम रात्रे, पुष्कर चंद्रा,रमेश जायसवाल ,मेहरलाल आदि सदस्य शामिल रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें