Home बड़ी खबर जिला बलौदाबाजार की तरह चैन माउंटेन से रेत खनन एवं अवैध खनन पूरे राज्य में बंद हो – विधायक संदीप साहू*

जिला बलौदाबाजार की तरह चैन माउंटेन से रेत खनन एवं अवैध खनन पूरे राज्य में बंद हो – विधायक संदीप साहू*

जिला बलौदाबाजार की तरह चैन माउंटेन से रेत खनन एवं अवैध खनन पूरे राज्य में बंद हो – विधायक संदीप साहू*

रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिद्धार्थ न्यूज़
बलौदाबाजार जिले में अवैध रेत खनन कुछ दिनों से सुर्खियां बटोर रहा है। कई रेत घाट कुछ अधिकारियों की मिली भगत से अवैध रूप से संचालित किया जाता रहा है, तो कई रेत घाट में चैन माउंटेन एवं जेसीबी से दिन रात अवैध खनन किया जाता है। जिसे लेकर बारी-बारी से छोटी मोटी कार्यवाही कर विभाग द्वारा पल्ला झाड़ लिया जाता रहा। विगत दिवस पलारी क्षेत्र अंतर्गत गत दिवस बोदा मोहान में बने अस्थाई मार्ग रैम को शासन – प्रशासन द्वारा कार्यवाही कर तोड़वाया गया था। उसके बावजूद रेत माफिया द्वारा पुनः रैम्प बनाकर अवैध खनन का कार्य जोरों से प्रारंभ कर दिया गया था। इसी तरह पहन्दा में रेत माफिया द्वारा नदी से रेत निकालने मार्ग बनाने के लिए दर्जनों सागौन पेड़ को काटकर बली दे गई थी। वहीं पेड़ को काटने वाले के खिलाफ आज पर्यंत तक शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से उनके मिली भगत से इनकार नहीं किया जा सकता।

वही विधायक संदीप साहू ने सैकड़ो सागोन की पेड़ काटने वाले व्यक्ति एवं मशीन को पकड़वाने वाले लोगो को नगद 11000 रु. प्रदान कर पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।
कसडोल विधानसभा क्षेत्र में अवैध रेत खनन को लेकर विधायक संदीप साहू ने कहा कि क्षेत्र में अवैध रेत खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चैन माउंटेन एवं जेसीबी से खनन को लेकर उन्होंने कहा कि न सिर्फ बलौदाबाजार जिला ही नही बल्कि पूरे प्रदेश में संचालित रेत घाटों में भी चैन माउंटेन एवं जेसीबी से लोडिंग का कार्य बंद किया जाए अवैध रेत खनन होने से न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान होता है बल्कि रेत माफिया द्वारा मोटी रकम लेकर कर खनिज विभाग को लाखों की क्षति भी पहुंचया जाता है। अवैध रेत खनन पूरे राज्य में बंद होना चाहिए और इन्हें शासन गंभीरता से ले ताकि अवैध कार्य करने वाले माफियों पर नकेल कसा जा सके। ये लोग समाज के लिए अभिशाप है जो अवैध खनन कर महानदी की उम्र को घटा रहे है जो नदी छत्तीसगढ़ की जीवनदायनी है वो गर्मी में सुख जाता है इसका मुख्य वजह है, रेत का अंधाधुन उत्खनन अगर अवैध खनन बंद नहीं हुआ तो वो दिन भी दूर नहीं। जब हमे अपने आने वाली पीढ़ियों को किताबों में बताना पड़ेगा कि कभी यहां महानदी बहा करती थी इसलिए समय रहते सब सचेत हो जाए और अवैध कारोबार बंद करे ।