।। सिध्दार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
जांजगीर/ पामगढ़ 05 जून 2024 । कल 4 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एन टी ए) ने नीट 2024 का परिणाम घोषित किया। इसमें जांजगीर जिले के गांव मुलमुला (पामगढ़) की दिव्या कश्यप ने 720 अंक में 651 अंक प्राप्त कर परचम लहराया।ये इनका दूसरा अटेंप था इन्होंने बिना ट्यूशन, कोचिंग के दिन रात खूब मेहनत कर अच्छे अंक प्राप्त कर परिवार,समाज का गौरव बढ़ाया। दिव्या ने बताया की वे सोशल मीडिया से दूर रहकर पूरी तन्मयता, दृणसंकल्प से अध्ययन कर यह मुकाम हासिल किया।आपको बतला दें कि दिव्या पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसो में चतुर्थ वर्ग की महिला कर्मचारी लक्ष्मी कश्यप की सुपुत्री हैं।इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता, गुरुजनों और मित्रों को दिया।वे पहले से ही पढ़ाई के दौरान कक्षाओं में मेधावी रही हैं।इन्होंने ऑल इंडिया रैंक में 28122 वां स्थान अर्जित किया तथा ओबीसी केटेगरी रैंक में 12670 वां स्थान कर सफलता हासिल किया।इनकी इस उपलब्धि पर सभी ने बधाईयां देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।