रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/ सिध्दार्ध न्यूज़
बलौदाबाजार,8 जनवरी 2024/कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा जी आज कसडोल विकासखंड अंतर्गत ग्राम छरछेद स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव आरोह एवं ग्राम कोट में आयोजित कलार समाज के अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.उन्होने मुख्य मंच से डीएवी स्कूल प्रशासन द्वारा विशेष प्रतियोगी परीक्षाओं में स्थान बनाने वाले तथा केजी से लेकर 12 वी तक के 119 छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।
इसी प्रकार कैबिनेट मंत्री बनने पर कलार समाज बलौदाबाजार-भाटापारा, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के प्रतिनिधियों द्वारा अभिनंदन किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य नवीन मिश्रा,धनीराम निषाद,विजय केसरवानी, श्रीमती श्याम बाई साहू सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। डीएवी के क्षेत्रीय निर्देशक प्रशांत कुमार जैन ने डीएवी स्कूल की स्थापना एवं उद्देश्य के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला।
स्कूल के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री टंक राम वर्मा ने कहा की छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को सामने लाने का उत्सव ही वार्षिक उत्सव है। उन्होने कहा की हर बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा जरूर होती है.जरूरत केवल उसे तराशने की होती है और यह तराशने का कार्य शिक्षकों के द्वारा किए जाते है। इसी तरह उन्होने कलार समाज के अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा की लंबित राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण एवं सभी को समय में न्याय मिले यह मेरी पहली प्राथमिकता होगी। हम सभी को नशा से दूर रहने की आवश्यकता है। नशा से न केवल व्यक्ति बर्बाद होता बल्कि उसके साथ पूरा परिवार एवं समाज भी बर्बाद होता है। कलार समाज बेहद ही आत्मनिर्भर एवं मेहनतकश समाज है आज हर क्षेत्र में अपना पांव जमा रहा है। समाज केवल शिक्षा एवं संस्कार के माध्यम से ही सशक्त हो सकता हैं। यदि कोई व्यक्ति सफल होता है उसके पीछे उसके परिवार एवं समाज का योगदान होता है। जो व्यक्ति आगे बढ़ जाता है उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि जो लोग पीछे एवं जरूरत मंद है उनकी भरकस मदद करने का प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर कलार समाज द्वारा समाज के जमीन आबंटन हेतु परेशानियों के बारे में अवगत कराया। जिस पर मंत्री ने शीघ्र ही निराकरण करने के आश्वासन दिए। इस दौरान अध्यक्ष कलार समाज राजकुमार जायसवाल, डोल कुमार जायसवाल, दयाराम जायसवाल, मनीराम जायसवाल सहित कलार समाज के पदाधिकारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।