।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़, बिलाईगढ़ 03 जनवरी 2024। 1 जनवरी1818 भीमा कोरेगांव के उन 500 महार योद्धा जिन्होंने अपनी ताकत से 28000 उच्च वर्ग के दबंग पेशवाओं को धूल चटाए जिनके याद में 1 जनवरी 2024 को भीम आर्मी के द्वारा छत्तीसगढ़ जिला सारंगढ़ -बिलाईगढ़ के उप तहसील कोसीर बौद्ध विहार में स्थित विजय स्तंभ में एवं भगवान बुद्ध की प्रतिमा, बाबा साहब अम्बेडकर कि प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलित कर और बाबा साहब के 21 प्रतिज्ञाएं लिए साथ ही अन्य बहुजन महापुरूषों कि छायाप्रति में पुष्प अर्पित करके एवं बौद्ध विहार में उपस्थित शौर्यस्तंभ में अस्त्र शस्त्र का पूजाकर शौर्य दिवस का कार्यक्रम मनाया गया l
जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष मान. राजकुमार जांगड़े , वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश आजाद के नेतृत्व में किया गया l जहाँ भीम आर्मी सारंगढ़ जिला प्रभारी मनीन्दर सिंह आजाद ,जिला अध्यक्ष आपुर बंजारे व जिला उपाध्यक्ष खगेश निराला के साथ समस्त जिला कमेटी और जिले के सभी ब्लॉक कमेटी के साथ इस कार्यक्रम में भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के प्रदेश भर से रामस्वरूप आजाद (वरिष्ठ प्रदेश महासचिव) , तुलेश दास महंत (प्रदेश महासचिव) , विरेंद्र कुर्रे जी (प्रदेश प्रवक्ता) , विजय सोनवानी (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य) , संतोष बौद्ध (प्रदेश कोषाध्यक्ष) , कालेश्वर खुटे (जिला अध्यक्ष जांजगीर चांपा) , हेमन्त आदिले (जिला अध्यक्ष सक्ति) , गिरजाशंकर खुटे (जिला अध्यक्ष कोरबा) , चंद्रकांत कुर्रे (जिला अध्यक्ष धमतरी) , राजेंद्र घृतलाहरे (जिला अध्यक्ष बलौदाबाज़ार) , शुशील बघेल (जिला उपाध्यक्ष महासमुंद) , सभी जिलों के कार्यकर्ताएं और पदाधिकारी एवं सभी सदस्य उपस्थित रहे l कोसीर से सारंगढ़ तक भव्य बाइक रैली करके गुरू घासीदास जी ज्ञान स्थल पहुंचें जहा से जैतखाम में दीप प्रज्वलित कर साथियों ने मत्था टेकने के बाद सारंगढ़ में पैदल नगर भ्रमण किए l
बहुजन समाज जगाओ पैदल मार्च कोसीर बौद्ध विहार से शुरुआत होकर पूरे प्रदेश में भ्रमण करके गांव गलियों में जा जाकर लोगों को भारतीय संविधान और भीम आर्मी की जानकारी देने के साथ लोगों को भीम आर्मी से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।