रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
आज दिनाँक 03/01/2024 को भीम आर्मी भारत एकता मिशन
छत्तीसगढ जिला बलौदा बाजार के ब्लॉक कसडोल मे ब्लॉक अध्यक्ष समीर घृतलहरे के नेतृत्व मे तमाम साथियो द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी को छत्तीसगढ प्रांत मे सरगुजा संभाग के अन्तर्गत हसदेव अरण्य जंगलो के लाखो पेड़ो की कटाई को तत्काल रोक लगाने बाबत् सौंपा ज्ञापन। समीर घृतलहरे ने बताया छत्तीसगढ प्रांत कोरबा,सरगुजा एंव सुरजपुर जिले मे लगभग 170000 हेक्टेयर क्षेत्र मे फैले हसदेव अरण्य के जंगलो से लगभग लाखो पेड़ो को,कोल ब्लाक विस्तार के नाम से काटा जा रहा है।
जिससे वहा पर निवास करने वाले आदिवासियो के उपर विस्थापन का खतरा मंडरा रहा है एंव हसदेव अरण्य के जंगलो मे हाथियों एंव जंगली जानवरों की भारी संख्या मे मौजूदगी है उनके भी विस्थापन का घोर खतरा है।