Home बड़ी खबर शिविर में 11 महिलाओं को दिया गया उज्जवला गैस कनेक्शन*

शिविर में 11 महिलाओं को दिया गया उज्जवला गैस कनेक्शन*

0
शिविर में 11 महिलाओं को दिया गया उज्जवला गैस कनेक्शन*


रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
बलौदाबाजार,21 दिसंबर 2023/विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत रिसदा में आयोजित शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में खाद्य विभाग द्वारा 11 महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया गया। इनमें ग्राम रिसदा निवासी श्रीमती सीमा वर्मा,दीपा वर्मा,मंजीता बंजारे, दीपामाला धृतलहरे,हेमलता साहू, पिंजला साहू सहित अन्य हितग्राही शमिल है। इसके साथ ही सभी हितग्राहियों ने गैस कनेक्शन मिलने पर प्रशासन एवं राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।