Home बड़ी खबर LSU का प्रवासी श्रमिक मुद्दे पर हुई चर्चा अध्ययन के लिए किया गया दौरा।

LSU का प्रवासी श्रमिक मुद्दे पर हुई चर्चा अध्ययन के लिए किया गया दौरा।

0
LSU का प्रवासी श्रमिक मुद्दे पर हुई चर्चा अध्ययन के लिए किया गया दौरा।

।। खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

रायपुर/कबीरधाम 21 दिसंबर 2023 । दिनांक विगत दिनांक 18-12-2023 को लोक सिरजनहार यूनियन LSU जिला कबीरधाम की टीम द्वारा प्रवासी श्रमिक परिवार से भेंटकर विभिन्न समस्याओं का अध्ययन करने एक स्थानीय ईंट भट्ठा एवं एक बुजुर्ग प्रवासी श्रमिक मुखिया/सरदार से भेंट -चर्चा की गई। इस भेंट-चर्चा में महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी एकत्र किया गया । LSU अध्ययन टीम सदस्यों ने श्रमिक परिवार के साथ प्रेमपूर्वक भोजन ग्रहण किया । इस टीम में LSU के केंद्रीय अध्यक्ष लखन सुबोध,महासचिव वीरेंद्र भारद्वाज के साथ LSU के केंद्रीय कमेटी एवं मुंगेली ,कबीरधाम जिला कमेटी के सदस्यों अजय अनंत, रूपदास टंडन ,भानु चतुर्वेदी ,नेतराम खांडे ,गुलशन बंजारे ,एड. महेश आर्य साथ रहें।उक्त आशय की जानकारी संघ के महासचिव नेतराम खांडे ने दी।