Home बड़ी खबर फर्जी पंजीयनों पर होगा एफआईआर : कलेक्टर डॉ सिद्दीकी।कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने धान खरीदी की समीक्षा बैठक ली।

फर्जी पंजीयनों पर होगा एफआईआर : कलेक्टर डॉ सिद्दीकी।कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने धान खरीदी की समीक्षा बैठक ली।

0
फर्जी पंजीयनों पर होगा एफआईआर : कलेक्टर डॉ सिद्दीकी।कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने धान खरीदी की समीक्षा बैठक ली।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 25 नवंबर 2023 । कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने जनपद जनपद पंचायत सारंगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष में धान खरीदी की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने जिले के सभी सेवा सहकारी प्राथमिक समिति के प्रबंधक और ऑपरेटर को कहा कि फर्जी तरीके से किए गए पंजीयनो पर एफआईआर करें। शासन के नियम निर्देश अनुसार ही धान खरीदी करें। संयुक्त खाता के प्रकरणों में विवाद के निपटारे का समुचित निराकरण करें।

समीक्षा बैठक दो पाली में आयोजित किया गया। प्रथम पाली सुबह 11 बजे से 12 बजे तक सारंगढ़ और बरमकेला विकासखंड के समिति प्रबंधक और सभी ऑपरेटर शामिल हुए। इसी प्रकार दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक बिलाईगढ़ विकासखंड के समिति प्रबंधक और सभी ऑपरेटर इस बैठक में शामिल हुए। इस अवसर पर खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव, एसडीएम डॉ स्निग्धा तिवारी, सहायक पंजीयक व्यास नारायण साहू, सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिला विपणन अधिकारी, उपसंचालक कृषि नोडल अधिकारी अपेक्स बैंक सभी खाद्य निरीक्षक सचिव, निरीक्षक, उप निरीक्षक, कृषि उपज मंडी बोर्ड आदि उपस्थित थे।