Home बड़ी खबर व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत ऑटोमोबाइल के छात्रो ने किया किरण ऑटो का शैक्षणिक भ्रमण।

व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत ऑटोमोबाइल के छात्रो ने किया किरण ऑटो का शैक्षणिक भ्रमण।

0
व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत ऑटोमोबाइल के छात्रो ने किया किरण ऑटो का शैक्षणिक भ्रमण।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

बिलाईगढ़ 25 नवंबर 2023 । बिलाईगढ़ क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलाईगढ़ में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत ऑटोमोबाइल एवं रिटेल विषय का संचालन हो रहा है आपको बता दे कि ऑटोमोबाइल रिटेल विषय से क्षेत्र के बच्चों को इंजीनियर ,मैकेनिक एवं वैज्ञानिकरण बनने व मशीनरी चीजो को समझने को लेकर जागृत किया जा रहा है जिसके तहत बच्चो को कौशल शिक्षा प्रदान किया जा रहा है। बच्चो में इस क्षेत्र के प्रति कौशल विकास हेतु ऑटोमोबाइल के छात्रों को किरण ऑटो ( हीरो शोरूम ) का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।जिसको लेकर छात्रों में उत्साह देखने को मिला जिसमे संस्था के प्राचार्य आई. पी. साहू , व्यावसायिक प्रशिक्षक शेखर साहू , अजय रात्रे एवं संस्था के समस्त व्याख्याता एवं शिक्षको का सहयोग रहा ।