रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
_छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कसडोल के प्राचार्य जयलाल मिश्रा के नेतृत्व में स्कूली बच्चों को लेकर नगर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई ।रैली के माध्यम से मतदाताओं को निष्पक्ष मतदान के लिए जागरूक किया गया।रैली विद्यालय प्रांगण से निकल कर गौरव पथ मुख्यमार्ग होते हुए पुराना थाना चौक,बागदेवी पारा,महामाया पारा,ब्राह्मणपारा,बजरंग चौक, डा कन्हैयालाल शर्मा चौक होते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया।रैली में स्कूली बच्चों ने बैनर में सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो, बूढ़े हो या जवान,सभी करें मतदान,बहकावे में कभी न आना,सोच समझ कर बटन दबाना जैसे नारों के साथ मतदाताओं को किसी भी नेता या पार्टी के बहकावे एवं लालच में न आकर योग्य ईमानदार प्रत्याशी को मतदान करने के लिए अपील किया गया।प्राचार्य जयलाल मिश्रा ने कहा कि प्रजातंत्र में मतदान का बड़ा महत्व है,हम सब के वोट से ही सरकार बनाती है,इसीलिए मतदान सब को करना चाहिए।हम अपने एक वोट से सरकार ही नही चुनते बल्कि स्वयं एवं अपने आने वाली पीढ़ी का भविष्य भी तय करते है।इसलिए जनप्रतिनिधि ऐसे चुने जो हम सब के हक एवं अधिकार के लिए लड़ सके।मतदान सोच समझ कर और बिना किसी के दबाव या प्रलोभन में करना चाहिए।साथ ही अपने जान पहचान के लोगों और आस पड़ोस में रहने वाले को भी मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए।