मतदान दलों के लिए तैयार किया जा रहा मतदान किट।

-

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 09 नवम्बर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने मंडी परिसर के नवीन भवन में तैयार किए जा रहे मतदान किट का अवलोकन किया। निर्वाचन भंडार भवन में मतदान दलों के उपयोग हेतु मतदान केंद्र के लिए आवश्यक सभी सामग्री को एक बैग में रखकर मतदान सामग्री किट तैयार किया जा रहा है। मतदान के पूर्व इसका वितरण संबंधित मतदान कर्मी को किया जाएगा। इस अवसर पर एसपी आशुतोष सिंह,अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, डिप्टी कलेक्टर टी आर महेश्वरी, बी एक्का सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मतदान किट में शामिल सामग्री –

मतदान किट में मतदाताओं का सूची रजिस्टर, पीठासीन अधिकारियों के लिए चेकलिस्ट, मतदाता पर्ची, सामान्य रोग सर्दी, पेट दर्द, बुखार आदि के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदत्त चुनाव दवाई किट, मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी सूचना, जिला निर्वाचन अधिकारियों की सूची, तंबाकू मुक्त जोन, स्टेशनरी, लिफाफों का बुकलेट, सांविधिक और असांविधिक (Statutory-Non Statutory) पोलिंग मेटेरियल किट शामिल हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें