।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।
गरियाबंद । 06 10 2023 AIKKS द्वारा फिगेश्वर क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर आज 06 अक्टूबर को पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक राजिम मे एक दिवसीय धरना,सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया । साथ ही किसानों ने रैली निकालकर तहसील कार्यालय राजिम जाकर मांग पत्र अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ।फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम पुरैना में पटवारी की मदद से कोटवार द्वारा 11किसानों की जमीन को छीन लिया गया,कोंकेरा और सिररीखुर्द ग्राम के ओला प्रभावित किसानों को मुवावजा नहीं दिया गया आदि स्थानीय किसानों के ज्वलंत मुद्दों पर आंदोलन छेड़ने का निर्णय लिया गया।सभा में संयुक्त किसान मोर्चा( एसकेएम) छत्तीसगढ़ के द्वारा फासिस्ट किसान विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ तथा अडानी अंबानी जैसे महाभ्रष्ट कॉरपोरेट घरानों के खिलाफ छेड़े गए अभियान का समर्थन किया गया। जिसमें सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP) की गारंटी के लिए कानून,लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड के दोषी मंत्री अजय मिश्रा टेनी की मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी और गिरफ्तारी,जेल में बंद किसान नेताओं की रिहाई,वन संरक्षण संशोधन विधेयक 2023 को निरस्त करना,कृषि के कॉरपोरेटिकरण के खिलाफ और दिल्ली बॉर्डर पर 700 शहीद किसानों को न्याय दिलाना शामिल है ।इसके साथ ही सभा में ” फासिस्ट आरएसएस/भाजपा को हराओ,लोकतंत्र संविधान की रक्षा करो” अभियान का समर्थन करने की घोषणा की गई।
सभा की अध्यक्षता कॉमरेड युवराज नेताम( महासचिव,आदिवासी भारत महासभा) ने की।संचालन AIKKS के राज्य सचिव कॉमरेड हेमंत टंडन ने किया ।वक्ताओं में कॉमरेड सौरा ( राज्य सचिव भाकपा माले रेड स्टार), जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक कॉमरेड प्रसाद राव,किसान नेता- जहूर/ रेखूराम,मन्नूलाल चौहान,सीताबाई,गेनेशिया बाई, फूल कुमारी,महेंद्र साहू, रविशंकर बघेल,भीमसेन मरकाम,जुम्मन,गोविंद,ओमप्रकाश, पवन साहू,आदि साथी शामिल थे।क्रांतिकारी सांस्कृतिक मंच के महासचिव कॉमरेड तुहिन ने क्रांतिकारी जन गीत प्रस्तुत किया।सभा में फिंगश्वर क्षेत्र के किसानों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।