Home बड़ी खबर बिलाईगढ़ सीट को लेकर अब भी मंथन जारी है। सीट तय करने में स्क्रीनिंग कमेटी को हो रही माथापच्ची।

बिलाईगढ़ सीट को लेकर अब भी मंथन जारी है। सीट तय करने में स्क्रीनिंग कमेटी को हो रही माथापच्ची।

0
बिलाईगढ़ सीट को लेकर अब भी मंथन जारी है। सीट तय करने में स्क्रीनिंग कमेटी को हो रही माथापच्ची।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

 

रायपुर/ बिलाईगढ़ 06 अक्टूबर 2023 । विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ में कांग्रेस पार्टी अपनी प्रत्याशी चयन को लेकर असमंजस में है और स्क्रीनिंग कमेटी इस पर मंथन कर रही है।आपको बता दें की विधान सभा क्षेत्र क्र 43 बिलाईगढ़ में 89 उम्मीदवारों ने प्रत्याशी के लिए आवेदन किया हुआ है। सूत्रों के मुताबिक इतने लोगों द्वारा टिकट की मांग से पार्टी आलाकमान भी असमंजस और चिंतित है चूंकि जितनी ज्यादा टिकटार्थी की संख्या होती है उतने ही गुटबाजी और बगावत होने का भी डर रहता है और इस गुटबाजी से पार्टी को हार का सामना करना पड़ता है जिसके मद्दे नजर रखते हुए पार्टी जमीनी स्तर के वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से भी राय ले रहें हैं।ऐसे भी वर्तमान विधायक के कार्यकाल और उनके क्रियाकलाप से पार्टी की छवि धूमिल हुई है जिससे कार्यकर्ता व आम जनता काफी खफा हैं इस कारण पार्टी ऐसे प्रत्याशी को टिकिट देना नहीं चाहती है जिससे वर्तमान में जो कांग्रेस पार्टी में बड़ी खाई बनी हुई, पार्टी की किरकिरी हुई है इस खाई को पाटने लायक हो उन्हीं को टिकट देगी जो जीत दर्ज करा सके।यह भी देखा जा रहा है कि यदि 40 साल के नीचे उम्र के प्रत्याशी को पार्टी टिकट देगी तो कहीं तत्कालीन कार्यकाल जैसा न हो जाए चूंकि एक जनप्रतिनिधि बनने के लिए उम्र भी बहुत मायने रखती है।पिछले चुनाव के परिस्थितियां अलग थी जो परिवर्तन की लहर से हारने वाले उम्मीदवार भी विधायक बन गए थे लेकिन वर्तमान स्थिति अलग है इस वजह से पार्टी आलाकमान प्रत्याशी की उम्र,जमीनी स्तर में आम जनता से कितनी पकड़ है,उनकी सामाजिक कार्यशैली गतिविधियां कैसी है,पार्टी में कब से सक्रिय हैं,पार्टी को उन्होंने अब तक क्या योगदान दिया ?? क्या त्याग किया है,उनकी छवि क्षेत्र में कैसी है,यदि महिला ने आवेदन किया है तो उनके पति के व्यवहार मिलनसार हैं या नहीं कहीं उनके और उनके पति के खिलाफ अपराधिक रिकार्ड दर्ज तो नहीं है???? इस पर भी गहन विचार विमर्श और पड़ताल चल रही है की तत्कालीन कार्यकाल में जो पार्टी की दुर्दशा हुई है और इसकी पुनरावृति फिर न हो सके इसके लिए अभी बिन्दुओं पर विचार विमर्श जारी है और भावी विधायक से कार्यकर्ता व आम जनता की कोई भी शिकायत पार्टी अलकमान और सीएम हाउस तक नहीं पहुंचनी चाहिए।

आपको बता दें की बिलाईगढ़ से इस बार 89 लोगों ने टिकट के लिए आवेदन जमा किया है उनमें जज साहब और बड़े प्रशानिक अधिकारी भी विधायक बनने राजधानी रायपुर में डेरा जमा कर अपने अपने आकाओं से संपर्क साधे हुए हैं और सभी अपनी टिकट पाने को लेकर आश्वस्त हैं। हमारे न्यूज पोर्टल के एडिटर इन चीफ ने प्रमुख प्रमुख संभावित उम्मीदवारों से इस बाबत जानकारी ली तो पार्टी के करीब 10 से ज्यादा टीकटार्थियों ने टिकट मिलने का दावा कर रहे हैं। जिनमें प्रमुख रूप से वर्तमान विधायक चंद्र देव राय,यादराम हिरवानी, कृष्णकांत भारद्वाज, कविता लहरे,तरुण खटकर, अशोक कुमार घृतलहरे,जगेसर लहरे, फिरत राम निराला,लता जाटवर, सुमिंत्रा घृतलहरे , पी के घृतलहरे, इत्यादि नाम है और इन्हीं में से किन्ही एक पर टिकट की मुहर लग सकती है। पार्टी यदि 40 साल के नीचे वाले उम्र की टिकट काटती है तो कई प्रमुख लोग टिकट से वंचित हो जाएंगे वहीं बाहरी और पैराशूट की टिकट काटती है तो 80 फीसदी से ज्यादा के नाम को हटा सकते हैं। फिर पार्टी को 2 – 3 प्रत्याशियों में से किसी एक पर मुहर लगाएगी।टिकट के लिए सरसीवां क्षेत्र से एक जज ने इस्तीफा देकर पार्टी से टिकट मांगी है। इस बार के विधान सभा चुनाव में धुरंधर नेता कार्यकर्त्ता विधायक बनने टिकट के लिए पुर जोर कोशिश कर रहे हैं।सूत्रों के अनुसार पार्टी आलाकमान के पास सभी जीत हासिल करने का दावा कर रहे हैं पार्टी असमंजस में हैं किसको टिकट दिया जाएं ??? लेकिन इतना तो तय है की जो निरंतर पार्टी गतिविधियों में सक्रियता दिखाते आ रहें हो और पार्टी के सम्मेलनों में मुख्य भूमिका निभाते आ रहें हो उन्हें ही पार्टी टिकट देगी।परंतु सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आ रही है कि व्यवहार कुशल,मिलनसार,परिपक्व और जिताऊ कार्यकर्ता को ही पार्टी टिकट देगी जो बिना भेदभाव के क्षेत्र की जनता की सेवा कर सके जनता उनके क्रियाकलाप से खुश हों। इस बार आसानी से टिकट मिलने वाली नहीं है  चूंकि प्रत्याशी का चयन प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी और केंद्रीय कमेटी ही तय करेगी। बिलाईगढ के उक्त 11 नामों में किस नाम पर टिकट की मुहर लगेगी यह आने वाला समय बताएगा फिरहाल इस विषय पर ज्यादा कुछ भी कहना ठीक नहीं है।