Home बड़ी खबर अमरनाथ खटकर ने अपने समर्थकों के साथ किया जन संपर्क।

अमरनाथ खटकर ने अपने समर्थकों के साथ किया जन संपर्क।

0
अमरनाथ खटकर ने अपने समर्थकों के साथ किया जन संपर्क।

।।खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

बिलाईगढ़ 30 जुलाई 2023 ।विगत दिवस जनजागृति अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी का वरिष्ठ नेता अमरनाथ खटकर एवं पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष बिलाईगढ़ के संजय कुमार जांगड़े द्वारा गांव गांव में जाकर जनसंपर्क चलाया गया। भटगांव मंडल के ग्राम बोइरडीह,धनोरा अमली भाटा ,तेंदू दहरा भाटापारा, शंकर नगर ,कलिहारी, टाडाडीपा , चारपाल ,सलीहाभाटा , सिंधीचूआ,धनोरा,अम्लीभाठा,तेंदुदारहा एवं मार्केट भटगांव में जोर शोर के साथ व्यापक प्रचार प्रसार किया गया । श्री खटकर ने बताया की अभियान के दौरान क्षेत्र की जनता में भारी उत्साह देखने को मिला। जनता भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट देने का वादा किया। जनसंपर्क के दौरान गांव गांव में कांग्रेस की भूपेश सरकार की निष्क्रियता व झूठे वादे से आम जनता त्रस्त हैं।समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी को जिताने और कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।