आज दिनांक 31मार्च 2023 दिन शुक्रवार को बिलाईगढ़ और कसडोल विकासखंड के समस्त राजस्व ग्राम पटेलो का बैठक शहीद वीर नारायण सिंह की पावनधरा सोनाखान में रखा गया , उक्त बैठक में मुख्य रूप से बिलाईगढ़ विकास खण्ड के सम्मानीय अध्यक्ष श्री केशराम पटेल जी तथा श्री कृष्ण चंद्र पटेल जी मनदीप तथा कसडोल विकास खण्ड के ग्राम पटेल शामिल हुए, जिसमें संगठन के संबंध तथा सभी ग्राम पटेलों के ग्रामों में अधिकार तथा कर्तव्यों के सम्बंध में विचारों का आदान – प्रदान तथा ग्राम पंचायत में ग्राम पटेलों को सहभागिता के संबंध में विशेष चर्चा की गई l बैठक में विशेष रूप से कसडोल विकास खण्ड में पदाधिकारीयों के चयन के संबंध में भी चर्चा की गई जिसमे अगामी बैठक दिनांक 25अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को गिधौरी विश्राम वट में रखा जाना तय किया गया है, जिसमें पदाधिकारियों का चयन किया जावेगा । जिसमें सभी ग्राम पटेलों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील को गई है । बैठक में मुख्य सहयोग मलेच्छराम जी पटेल राजस्व ग्राम पटेल महकम तथा श्री कृष्णचरण पटेल राजस्व ग्राम पटेल कुम्हारी का विशेष योगदान रहा ।