
गिधौरी CG SN न्यूज : 04 अप्रेल 2023 को ग्राम कुम्हारी की रहने वाली कक्षा 9वीं की स्कूली के छात्रा मुस्कान प्रधान पिता स्व गुलजारी प्रधान उम्र 15 वर्ष ने अपने ही घर के छत में लगे कुंडी में रस्सी फसाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली । घटना की जानकारी मिलने पर कुम्हारी में सनसनी फैल गई , मौके पर घटना स्थल पहुंच गिधौरी पुलिस रस्सी से लटकती लाश को नीचे उतारकर पंचनामा कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए कसडोल भेज दिया है । इधर नाबालिग का इस तरह कदम उठाया जाने का कारण अज्ञात है । नवमी में पढ़ने वाली बालिका के आत्महत्या करने के कारणों का पातासाजी में स्थानीय पुलिस लगी हुई है।