कसडोल। प्रार्थिया चंद्रिका बाई निवासी ग्राम छेछर हाल निवासी नानपुताली पाली कोरबा द्वारा थाना कसडोल में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि उसके शामिलात खाता की जमीन को कुल 08 आरोपियों द्वारा फर्जी पहचान बताकर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवा दिया गया था। कि रिपोर्ट पर थाना कसड़ोल में अपराध क्रमांक 173/2016 धारा 420,419,120बी,467, 468,471,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कि प्रकरण में पूर्व में आरोपी शांतिबाई, कुंज बिहारी सेन, श्याम सुंदर जांगड़े, गोपाल वर्मा, भगवाना पटेल उर्फ भगवानो, चंद्रिका बाई वर्मा एवं दरसराम पटेल सहित कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था तथा उनके विरुद्ध अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। किंतु अभी भी प्रकरण में एक आरोपी पुनाराम चौहान फरार था, जो कि पुलिस से अपनी गिरफ्तारी के डर से इधर-उधर लुक-छिप रहा था। कि प्रकरण में पुलिस द्वारा पुनाराम चौहान को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा पूर्व मे गिरफ्तार अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रार्थिया महिला के हक की जमीन को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराना स्वीकार किया गया। की प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 30.11.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।