।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
बिलाईगढ़ 20 अक्टूबर 2024। विगत दिनांक 20/10/2024 को छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस संघ जिला इकाई सारंगढ़-बिलाईगढ़ की एक महत्वपूर्ण बैठक संघ के प्रांतीय सचिव एवं सेजेस बिलाईगढ़ के प्राचार्य नरेन्द्र कुमार साहू एवं जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद साहू की उपस्थिति में भटगांव में आयोजित की गई, जिसमें शिक्षक हितों से संबंधित अनेक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। इस बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर सारगर्भित चर्चा करते हुए सहायक शिक्षक संवर्ग से कार्य प्रारम्भ करने वाले शिक्षकों को त्रिस्तरीय वेतनमान/समयमान वेतनमान/क्रमोन्नत वेतनमान प्राप्त करने के लिए विशेष रूप से चर्चा हुई तथा रणनीति तैयार की गई। शीघ्र ही माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में रिट पिटीशन दायर कर अपने हक के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने तथा शासन से भी लगातार प्रतिनिधि मंडल के माध्यम से संवाद जारी रखने, छूटे हुए शिक्षकों की सेवा पुस्तिका से संबंधित कार्य पूर्ण कराने के लिए आगामी 28 अक्टूबर से पुनः शिविर लगाए जाने की मांग करने, निकट में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की स्वत्वों का समय पर निपटारा कर सेवानिवृत्ति दिनाँक को ही क्लैम का भुगतान करने एवं शिक्षक संवर्ग के अन्य हितों के संबंध में दिनाँक 21/10/2024 दिन सोमवार को अपरान्ह 03:00 बजे विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ़ से परिचर्चा कर ज्ञापन सौंपे जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
इस बैठक में प्रमुख रूप से संघ के प्रांतीय सचिव एवं सेजेस बिलाईगढ़ के प्राचार्य नरेन्द्र कुमार साहू, जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद साहू, ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी जाटवर, तहसील अध्यक्ष भटगांव फिरतराम सायतोड़े, तहसील अध्यक्ष बिलाईगढ़ कुमारी बाई साहू, तहसील उपाध्यक्ष भटगांव राजेंद्र राय, जिला उपाध्यक्ष तेज प्रकाश भारद्वाज, सेजेस भटगांव के प्राचार्य गिरजा शंकर धीवर, चंद्रशेखर सारथी, फणेन्द्र नेताम, भगवान प्रसाद दुबे, जयंतीलाल कुर्रे एवम कुर्रे मैडम प्रधानपाठक पूर्व मा. शाला गोविंदवन सहित बड़ी संख्या में शिक्षक/शिक्षिकाएँ एवं सदस्य उपस्थित थे।