जेल में बंद निर्दोष सतनामी समाज के लोगो की निशर्त रिहाई के लिए बहुजन समाज पार्टी का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू।

-

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

रायपुर/ बलौदाबाजार 21 अक्टूबर 2024। आज बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ के तत्वधान में सतनामी समाज के निर्दोष लोगो की निशर्त रिहाई के लिए अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू हुआ। ज्ञात हो कि जिला बलौदाबाजार में घटित घटना 10 जून के लिए है कुछ दिन पहले 15 मई को अमर गुफा में जैतखाम को काटा गया था जिसके लिए सीबीआई जांच के लिए समस्त सतनामी समाज के लोगो के द्वारा शांति रुप से जिला बलौदाबाजार में आंदोलन किया जा रहा था जिसमे समाज के लोग हजारों की संख्या में आयोजित आंदोलन में शरीक होने के उद्देश्य से आए थे लेकिन उसी भीड़ में तथाकथित मनुवादी पार्टियों के लोगो ने घुस कर उस आंदोलन में अपने मनसूबे में सफल हुए लेकिन इस बात से अनभिज्ञ सतनामी समाज के लोगो के माथे पर सारा का सारा इल्जाम मढ दिया गया शासन प्रशासन ने अपनी गलती छुपाने के लिए निर्दोष लोगो को सरे आम पीटते हुए उनको घरों से उठा उठाकर प्रताड़ित करते हुए जेल के सलाखों के पीछे डालने का काम किया।

जब यह बात बहुजन समाज पार्टी के संज्ञान में आया तो बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश के सभी नेतागण छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मिलकर इसमें निरंकुश लगाने की मांग की गई और उनसे निवेदन किया गया की निर्दोष लोगो की गिरफ्तारी न किया जाए लेकिन भाजपा की तानाशाही सरकार कांग्रेस की तरह ही तानाशाह रवैया दिखाने लगी और 4 महीने बीत जानें के बाद भी निर्दोष लोगो को रिहा नहीं किया गया जिसको ध्यान में रखकर निर्दोष लोगों की रिहाई के लिए बहुजन समाज पार्टी के द्वारा आज जिला बलौदाबाजार में धरना प्रदर्शन कर अनिश्चितकाल के लिए टेंट, पंडाल, झण्डे डंडे के साथ आंदोलनरत हैं। इधर शासन प्रशासन को बहुजन समाज पार्टी से डर लगने लग गया सत्ता की कुर्सी हिलने लगी और इस डर का आलम ये रहा है कि बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ के तत्वधान में होने वाले इस आंदोलन को महज 3 दिवस में खत्म करने का तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है लेकिन बहुजन समाज पार्टी चुप रहने वाली नही है जब तक सतनामी समाज के निर्दोष लोगों को रिहा नहीं किया जाता है तब तक बहुजन समाज पार्टी सरकार को चैन से बैठने नहीं देगी यह आन्दोलन अलग अलग स्वरूप में चलाया जाएगा जब तक की सतनामी समाज के निर्दोष लोगों को रिहा नही कर दिया जाता तब तक सबको ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें