Home बड़ी खबर दिव्यांग मुकेश को मिला मोटराइज्ड ट्राईसिकल स्कूल आने -जाने में होगी सहूलियत

दिव्यांग मुकेश को मिला मोटराइज्ड ट्राईसिकल स्कूल आने -जाने में होगी सहूलियत

दिव्यांग मुकेश को मिला मोटराइज्ड ट्राईसिकल  स्कूल आने -जाने में होगी सहूलियत

जिला ब्यूरो चीफ/सिद्धार्थ न्यूज़/ तोषन प्रसाद चौबे

कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने मंगलवार को समाज कल्याण विभाग के माध्यम से दिव्यांग मुकेश कुमार पटेल को मोटराईज्ड ट्राई सिकल प्रदान किया। उन्होंने मुकेश को ट्राईसिकल मिलने पर शुभकामनायें देते हुए अच्छे से पढ़ाई करने कहा। मुकेश ने ट्राईसिकल मिलने पर कलेक्टर व शासन – प्रशासन को धन्यवाद देते हुए आभार माना। विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम सरखोर निवासी मुकेश कुमार पटेल पिता राम कुमार पटेल लगभग 80 प्रतिशत दिव्यांग है। वह कक्षा 11 वीं में अध्ययरत है। मुकेश ने बताया कि मोटराइज्ड ट्राईसिकल नहीं होने से स्कूल आने -जाने एवं सामान्य दिनचर्या के कार्याे में रोजाना काफी दिक्क़त होती थी लेकिन अब मोटराइज्ड ट्राईसिकल मिल जाने से आने -जाने की समस्या दूर हो जाएगी। इस दौरान उप संचालक समाज कल्याण श्री अरविन्द गेडाम एवं विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।