।। सिध्दार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
कवर्धा 10 सितंबर 2024 । सतनामी समाज द्वारा आयोजित सतनाम धूनी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के दौरान, श्री शर्मा ने बाबा गुरु घासीदास जी के गद्दी पर श्रीफल और फूल अर्पित कर आरती की। इसके बाद, उन्होंने समाज के व्यक्तियों के साथ बैठकर सतनामी धूनी का आनंद लिया।
श्री शर्मा जी ने समाज के मुक्तिधाम के रुके हुए कार्य के लिए 46 लाख रुपये की राशि को शीघ्रता से कार्यान्वित करने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त जांगड़े नर्सिंग होम के पास सामुदायिक भवन हेतु 10 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की।
कार्यक्रम में शामिल होकर और समाज द्वारा उठाई गई मांगों को स्वीकार करने के लिए समाज के जिला अध्यक्ष रामप्रसाद मिरी, संरक्षक राम कुमार भट्ट, लक्ष्मण भट्ट महंत, विजय घृतलहरे, प्रदेश संयोजक खिलेश बंजारे, अमर कुर्रे अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा जिला अध्यक्ष पंचराम कोसले, तिलक कुर्रे, राजू भास्कर ने हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मनहरन कौशिक, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, राजा टाटिया, उमंग पांडेय, टेकसिंह जांगड़े, संतोष भारती, शिव कुमार, सुदर्शन कोसले, धर्मेंद्र आदिले, दिनेश बंजारे और समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।