पर्यावरण संरक्षण की मुहिम “एक पेड़ मां के नाम” ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश स्कूल के द्वारा रखा गया वृक्षारोपण का कार्यक्रम, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के उपस्थिति में शहीद संतराम साहू स्मृति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में छात्र-छात्राओं ने किया वृक्षारोपण।

-

कसडोल। पर्यावरण संरक्षण हेतु पूरे देश में चल रहे मुहिम “एक पेड़ मां के नाम” के तहत आज ऑक्सफोर्ड इंग्लिश हायर सेकंडरी स्कूल कसडोल के द्वारा शहीद संतराम साहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल के कैंपस में विद्यालय के पूरे परिवार द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर हमारे संवाददाता से बातचीत करते हुए विद्यालय संचालक चंद्रप्रकाश साहू ने कहा पर्यावरण संरक्षित करने से शुद्ध वातावरण मिलेगा। जल – वायु में संतुलन के लिए हमारे धरती पर वृक्षों का होना आवश्यक है । वृक्षारोपण करके  हम अपने और अपने आने वाले पीढ़ी को नया जीवन प्रदान कर रहे है क्योंकि अथाह वृक्षों और जंगल की कटाई से आजकल असहनीय गर्मी पड़ रहे है बेमौसम बारिश हो रहे है । आजकल ऑक्सीजन की कमी भी हो रही है। वृक्ष एक पुत्र के समान है हर भारतीय को अवश्यक एक पेड़ लगाना चाहिए। इस अवसर पर ऑक्सफोर्ड स्कूल के संचालक चंद्रप्रकाश साहू, प्राचार्या श्रीमती लक्ष्मी साहू, सहायक शिक्षक गोपाल साहु, दीपक बारिक, महेश कैवर्त, नंदसाय , प्रभा कन्नौजे, कामना तिवारी, यमुना राव व समस्त ऑक्सफोर्ड परिवार के साथ स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.रवि अजगल्ले, बीपीएम मनोज मिश्रा, हीरा लाल साहू, रामगोपाल साहू उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें