एक और पत्रकार पर दबंगों ने की जनपद के सामने सरेआम हमला, दी जान से मारने की धमकी, पत्रकार हुए लामबंद, आरोपियों के खिलाफ संघ के लोग पुलिस थाना पहुँच की शिकायत।

-

कसडोल l भाजपा मण्डल कसडोल के मीडिया प्रभारी एवं छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कसडोल इकाई के सह सचिव पुरुषोत्तम कैवर्त पर सरेआम कुछ दबंगों गोरेलाल साहू सरपंच पतिग्राम पंचायत खैरा (क) एवं जिला पंचायत सभापति बलौदाबाजार  कमल किशोर साहू सरपंच ग्राम पंचायत छाँछी ने 4 सितम्बर 2024 को शाम 4:30 बजे जनपद पंचायत कसडोल के सामने कई लोगों के समक्ष भ्रष्टाचार शिकायत जाँच कार्रवाई की बात को लेकर बौखलाहट में हमला करते हुए अपमान जनक माँ -बहन की अश्लील गाली गलौज कर दीनदहाड़े जान से मारने की धमकी दीl ले देकर पत्रकार संघ कसडोल के संरक्षक देवेंद्र साहू के हस्तक्षेप से आरोपी लोग शांत हुए और वहां से भाग निकले l वे इतने आक्रोषित थे कि यदि अकेले में मिलते तो पत्रकार की जान भी जा सकती थी l इस वारदात के बाद घबराए पत्रकार पुरुषोत्तम कैवर्त ने सबसे पहले पत्रकार संघ के अध्यक्ष को सम्बोधित करते हुए घटना की जानकारी दी l मामले की गंभीरता को देखते हुए अध्यक्ष द्वारा अगले दिन सुबह तुरंत संघ की बैठक आहूत की l बैठक में सदस्यों द्वारा घटना की निंदा की गई और पीड़ित पत्रकार के नाम से आवेदन तैयार कर उपस्थित सभी पुलिस थाना कसडोल पहुँच कर स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चोपरांत लिखित शिकायत की गई l

“ये है मामले का कारण”

ग्राम पंचायत खैरा (क ) के सरपंच पति एवं जिला पंचायत बलौदाबाजार के सभापति गोरेलाल साहू के व्यक्तिगत बैंक खाते में नियम विरुद्ध चेक अथवा डीएससी के माध्यम से रूपये अनेक पंचायतों से गया है l इसकी जानकारी मिलने पर उनसे सम्बंधित पंचायतों से सूचना का अधिकार के तहत जानकारी जुटाना शुरू किया गया l दस्तावेज मिलने और गहन अध्ययन पश्चात् उनके समस्त जिला पंचायत क्षेत्र के पंचायतों मे हुए आर्थिक अनियमिता की जाँच कार्रवाई करने सर्व प्रथम अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व )कसडोल के कार्यालय में विधानसभा चुनाव से पहले लिखित आवेदन देकर जाँच कार्रवाई करने की मांग आवेदक पत्रकार द्वारा  की गई किन्तु अनुविभागीय अधिकारी ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की l कई बार उन्हें फोन के माध्यम से अथवा स्वयं मिलकर निवेदन भी किया गया, किन्तु कार्रवाई शून्य रहा l शिकायत की कॉपी आज भी उनके  पास है l एक वरिष्ठ पत्रकार एवं भाजपा मण्डल कसडोल के मीडिया प्रभारी के शिकायत पर उनके द्वारा कार्रवाई न किया जाना संदेह के घेरे में है । यही कारण है कि  उनसे जुड़े ग्राम पंचायतों का अलग-अलग दस्तावेज निकालकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कसडोल के पास जाँच कार्रवाई हेतु आवेदन देना पड़ रहा है l इस कड़ी में स्वयं गोरेलाल साहू के ग्राम पंचायत खैरा (क )जहां उनकी पत्नी सरपंच एवं सरपंच संघ जनपद पंचायत कसडोल की अध्यक्ष हैं की सत्यापित दस्तावेज नियमानुसार  लेकर जाँच कार्रवाई हेतु शिकायत की गई, जाँच भी पूरी हो गई, जाँच प्रतिवेदन भी जनपद पंचायत कसडोल से नियमानुसार लिया गया l जिसमें आरोप सत्य पाया गया है l आगे की कार्रवाई पर मुख्य  कार्यपालन अधकारी से पूछने पर बताया गया कि नियमानुसार कार्रवाई करने से पहले तीन बार नोटिस देना पड़ता है l पहले नोटिस में कोई जवाब नहीं आया तो दूसरा नोटिस दे दिया हूँ l तीसरा नोटिस पश्चात् अनुविभागीय अधिकारी के पास आगे की कार्रवाई हेतु अनुशंसा पत्र मेरे द्वारा दिया जावेगा l इसी कड़ी में ग्राम पंचायत छाँछी से भी दस्तावेज प्राप्त कर जाँच कार्रवाई हेतु आवेदन किया गया, जिसपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जाँच का आदेश दिया गया है l जाँच अभी बाकी होना है l यहाँ भी बिना दुकान के फर्जी बिल के जरिये कुछ लोगों की खाते में रूपये नियम विरुद्ध डाला गया हैl जिसका जाँच में खुलासा हो जावेगा l इसी तरह कुछ और पंचायतों की जाँच का आवेदन लगा हुआ है l इन्हीं खुलासे और भ्रष्टाचार का पर्दाफास जनता के सामने आने के भय से कुछ लोग बौखलाए हुए हैं l यही कारण है कि चोर – चोर मौसेरे भाई की तर्ज पर एक सच्चे ईमानदार पत्रकार पर कार्रवाई वापस लेने के दबाव बनाने तरह तरह के हथकंडे अपनाते हुए किसी तरह पत्रकार को फसाने की कुत्सित प्रयास में लगे हैं l पुलिस थाना कसडोल जाने के बाद थाना प्रभारी से पत्रकारों को पता चला कि गोरेलाल साहू कुछ सरपंच सचिव को साथ लेकर पत्रकार पुरुषोत्तम कैवर्त के खिलाफ पुलिस थाना कसडोल एवं पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार जाकर विज्ञापन के लिए धमकाने, अवैध वसूली करने सहित st sc की धारा के साथ शिकायत किया गया है l जो कि सरासर झूठ और बेबुनियाद आरोप हैl अपना गर्दन फंसता देख गोरेलाल साहू का साजिस है l और कुछ नहीं l वे अपने पद और प्रतिष्ठा के लिए निर्दोष पत्रकार को फंसाने के लिए हथकंडा अपना रहे है l यहाँ तक ठीक है कि पत्रकार पुरुषोत्तम के खिलाफ पुलिस थाना कसडोल एवं पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के पास शिकायत किया है, किन्तु जनपद कार्यालय के सामने कई लोगों के सामने उनपर हमला कर अपमान जनक माँ बहन की अश्लील गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने की क्या जरुरत थी? इससे साफ समझा जा सकता है कि अपने खिलाफ कानूनी कार्रवाई होता देख बुरी तरह फंसने की स्थिति सामने देख बौखलाहट में ऐसा कदम उठाया गया है l उनका मंशा साफ है l इस सम्बन्ध में पुरुषोत्तम कैवर्त से प्रतिक्रिया लेने पर कहा कि खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे वाली कहावत यहाँ चरितार्थ हो रही है आप सभी मुझे पिछले कई वर्षों से जानते हैं l आज तक मुझपर कभी ऐसा आरोप नहीं लगा हैl मैं अपने जीवन में कभी सच्चाई ईमानदारी के साथ समझौता नहीं किया मेरी आत्मा और ईश्वर जानते हैं l अपने  56-57साल की उम्र में पहली बार मुझपर भ्रष्टाचार चारियों द्वारा अपने काले कारनामें पर पर्दा डालने मुझ पर दबाव बनाने के लिए ये सब किया जा रहा है, पर मैं अपने सिद्धांतो के साथ समझौता नहीं करुगा, चाहे कुछ भी कठिनाइयों का मुझे सामना करना पड़े l भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मेरा मुहीम और तेज होगा l आप लोगों के माध्यम से. मैं स्पष्ट कर देता हूँ कि आने वाले समय में मुझपर हमला होता है और मेरी जान जाने पर सारी जिम्मेदारी साजिस पूर्वक मेरे खिलाफ झूठी शिकायत करने वालों की होगी l इसका जिक्र मैंने पुलिस थाने में दिए शिकायत में भी किया है l क्योंकि इस हमले के बाद मैं और मेरे परिवार के लोग दहशत में हैं l

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें