ग्राम विकास में सरपंच- सचिव की अहम भूमिका- कलेक्टर, विकास को गति देने क़े साथ ही स्थायी परिसंपत्ति निर्माण पर जोर देने की जरूरत।।

-

कसडोल। 10 जुलाई 2024 कलेक्टर दीपक सोनी ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम गुरु घासीदास शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कसडोल में सरपंच एवं सचिवों की बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा किया। उन्होंने सरपंच व सचिव का ग्राम विकास में अहम भूमिका बताते हुए विकास क़े दोनो मजबूत पहियों को संतुलन बनाकर गति देने कहा।कलेक्टर ने कहा कि अधोसंरचना निर्माण क़े साथ ही साथ स्थायी परिसम्पत्ति क़े निर्माण को प्रोत्साहित करें। उन्होने कहा कि अधिक से अधिक डबरी निर्माण,खेल मैदान तथा सभी ग्राम पंचायतो में अमृत सरोवर का निर्माण कराएं। उन्होने महिला समूहों को जागरुक और सक्रिय कर आजीविका मूलक कार्य शुरू करने कहा। प्रधानमंत्री जनमन योजना क़े तहत बल्दाकछार और अवराई ग्राम में विशेष पिछडी जनजाति क़े लोगों को पीएम आवास सहित सभी योजनाओं

से शतप्रतिशत लाभान्वित करने क़े निर्देश दिए। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना क़े तहत आवास निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए तेजी लाने क़े निर्देश दिए। उन्होने छत ढलाई क़े लिए पर्याप्त मात्रा में सेटरिंग प्लेट की उपलब्धता क़े लिए पंचयतों को खरीदी करने एवं किराये पर हितग्राहियो को उपलब्ध कराने क़े निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायतो में शांति और भाईचारे क़े साथ विकास कार्यो को गति देना है। किसी प्रकार की अवैधानिक कृत्य या रणनीति क़े समबंध में जानकारी मिलने पर तत्काल उच्च अधिकारी को या जिला कंट्रोल रूम नंबर 9479190629 पर सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। सरपंच सचिव विवाद या अन्य अवैधानिक गतिविधियों पर नजर रखें। अपने पंचायत को विवाद मुक्त ग्राम पंचायत बनाने का पूरा प्रयास करें। इसके लिए जिला प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा।नगरीय निकाय एवं जनपद क़े जनप्रतिनिधियों क़े साथ बैठक नगर पंचायत कार्यालय कसडोल क़े सभाकक्ष में नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायत क़े जनप्रतिनिधियों क़े साथ बैठक कर विकास कार्यों एवं समस्याओ क़े निराकरण क़े सम्बन्ध में गहन चर्चा की। उन्होंने क्षेत्र में शांति एवं भाईचारा स्थापित करते हुए विकास कार्यो को अमलीजामा पहनाने की अपील जनप्रतिनिधियों से की। कलेक्टर ने नगर पंचायत एवं जनपद क्षेत्र में विकास कार्यो की जानकारी ली। नगर पंचायत कसडोल में निर्माणधीन गार्डन क़े कार्य बंद होने संबंधित ठेकेदार पर कार्यवाही करने तथा शेष कार्यो को शीघ्र पूरा कराने क़े निर्देश सीएमओ को दिए। जल आवर्धन योजनाओं क़े तहत नगर में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु पम्प चलाने लगातार विद्युत आपूर्ति क़े लिए इन्वर्टर खरीदने प्रस्ताव तैयार करने कहा। इसीतरह मिनीमाता स्कूल में जलभराव की समस्या निराकरण क़े लिए परिषद में प्रस्ताव रखने तथा बलार रोड व सिरपुर रोड में जलभराव की समस्या क़े समाधान क़े लिए परिषद में दोबारा प्रस्ताव रखने कहा। बिजली की समस्या जिसमें कटौती व लो वोल्टेज की समस्या समाधान क़े लिए बिलाईगढ़ में निर्माणाधीन 132 क़े वी क़े सब-स्टेशन को तेजी से पूरा कराने क़े निर्देश सीएसपीडीसीएल क़े इंजीनियर को दिए। उन्होंने कार्यपालन अभियंता को अपने मुख्यालय में ही रहने क़े निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीलू चंदन साहु, सभापति विनोद बंजारे, जनपद अध्यक्ष सिध्दांत मिश्रा जिला पंचायत सदस्य शेख अलीमुद्दीन सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सीई ओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, एसडएम भूपेंद्र अग्रवाल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें