रिपोर्टर/ तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
बरसात में संक्रमित खाद्य पदार्थों की संभावना को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश अनुसार खाद्य औषधि प्रशासन की टीम द्वारा बस स्टैंड पलारी व बालसमुद रोड पलारी के विभिन्न होटलों व ढाबों और मिठाई दुकानों की
जांच की गई , जिसमे गोविंद भोजनालय, करन ढाबा, दीपक स्वीट्स ,पंकज डेयरी , रवि बासा ,गुप्ता चौपाटी आदि शामिल है
गोविंद भोजनालय व, करण ढाबा,रवि बासा को अमानक खाद्य सामग्री गन्दगी व पेयजल की उचित रख रखाव नहीं करने पर नोटिस जारी करते हुए वहां से बरामद किए अमानक खाद्य सामग्रियों को मौके पर नष्ट भी किया ,कुछ दुकाने बगैर खाद्य अनुज्ञप्ति के संचालित पाया गया जिन्हें तत्काल खाद्य अनुज्ञप्ति /पंजीयन करने हेतु खाद्य अधिकारी श्रीमती कंचन वर्मा द्वारा निर्देशित किया गया । व चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से 31 के नमूना लिया गया वही पलारी के पंकज डेयरी से पनीर का नमूना लिया गया I जाँच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।