कसडोल। नगर कसडोल के युवा नेता भाजपा पार्षद गुनीराम साहू अपने कार्यों के नाम से जाने जाते है । इसी कड़ी में वर्तमान में बढ़ रही पर्यावरण प्रदूषण एवं लगातार हो रही पेड़ो की अवैध कटाई को मद्देनजर रखते हुए माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार पर्यावरण संरक्षण संरक्षित करने के संकल्प के साथ भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के पावन अवसर में जनसेवक गुनीराम साहू अध्यक्ष नगर साहू संघ कसडोल एवं पार्षद नगर पंचायत कसडोल ने अपने दादा स्वर्गीय सियाराम साहू एवं पिता स्वर्गीय अमृत लाल साहू (दस्तावेज लेखक कसडोल) के स्मृति में आज दिनांक 7/7/24 दिन रविवार को प्रातः संत माता कर्मा चौक में परिजात, आंवला, आम, मुक्ति धाम में नीम, पीपल ,बरगद, आंवला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में आम,बैल, नीलगिरी, बाबुल सहित 10 पौधों का वृक्षारोपण करके अपने पूर्वजों का सम्मान किया साथ ही नवयुवाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरणा दिया। हमारे सिद्धार्थ न्यूज के संवाददाता से बातचीत में पार्षद गुनीराम साहू ने कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। स्वैच्छिक रूप से वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने का आह्वान करता हूं , हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए , ताकि पृथ्वी पर जीव जगत सदा बना रहे और प्राकृतिक संतुलन बना रहे। आगे उन्होंने कहा कि पेड़ो के कारण ही हमें शुद्ध आक्सीजन और प्राकृतिक वातावरण प्राप्त होता है। पेड़ पौधे शुद्ध हवा के साथ छाया , फल ,फुल और औषधि के रूप में हमें ईश्वर प्राप्त है , इसे बचाए रखना हम सबका कर्तव्य है। पेड़ है तो हवा है पानी है खेती किसानी इसी पर निर्भर है। जीव जगत की परिकल्पना बिना पेड़ के संभव नहीं है। वृक्षारोपण के दौरान विष्णु यादव वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व एल्डरमैन नप कसडोल, शिवकुमार साहू बूथ अध्यक्ष भाजपा, गोपाल साहू सचिव नगर साहू संघ कसडोल, संतोष साहू पुजारी संत माता कर्मा मंदिर, भोलेशंकर साहू (गोदाम प्रभारी FCI) उपस्थित रहे।