Home कसडोल लोकसभा निर्वाचन 2024 मतों की गिनती के लिए मतगणना अधिकारी एवं माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण कलेक्टर ने प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने किया प्रोत्सहित

लोकसभा निर्वाचन 2024 मतों की गिनती के लिए मतगणना अधिकारी एवं माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण कलेक्टर ने प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने किया प्रोत्सहित

0
लोकसभा निर्वाचन 2024 मतों की गिनती के लिए मतगणना अधिकारी एवं माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण कलेक्टर ने प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने किया प्रोत्सहित

रिपोर्टर टेकराम कोसले :-   बलौदाबाजार, 24 मई 2024/लोकसभा निर्वाचन के तहत मतगणना कार्य के लिए शुक्रवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष एवं जनदर्शन कक्ष में 170 मतगणना अधिकारियों तथा 85 माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के. एल. चौहान ने प्रशिक्षण प्रशिक्षण में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को समन्वय एवं तालमेल के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने 04 जून को होने वाली मतगणना के लिए प्रशिक्षण में बताए गए नियमों एवं निर्देशों को गंभीरतापूर्वक समझने के लिए भी प्रेरित किया।

ज्ञातव्य है कि जिले के तीनो विधानसभा कसडोल-44, बलौदाबाजार-45 एवं भाटापारा -46 के इव्हीएम मतों की गणना 4 जून को नवीन मंडी परिसर में होगी। मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा के मतगणना कक्ष में 14-14 टेबल लगाए जा रहे हैं। मास्टर ट्रेनर श्री एस के तिवारी के द्वारा मतगणना कार्य की संपूर्ण पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण मतगणना के लिए उपयोगी सुझाव एवं निर्देश दिए गए। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना के पूर्व की तैयारी, मानव संसाधन एवं अन्य जरूरी संसाधनों की व्यवस्था, इव्हीएम से मतगणना की व्यवस्था, काउंटिग प्रोसीजर व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। मतगणना दिवस के दिन स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष में अपेक्षित नियमों के पालन के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में कण्ट्रोल यूनिट के मतों की गणना की संपूर्ण प्रक्रिया को सरलता से समझाया गया।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर. आर.दुबे सहित तीनो विधानसभा के एआरओ एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद थे।