Home बड़ी खबर जगह-जगह पहाड़ नुमा गढ्ढे से सड़क हो गया है बेहाल हादसों को दे रहे आमत्रंण, जिम्मेदार बेखबर

जगह-जगह पहाड़ नुमा गढ्ढे से सड़क हो गया है बेहाल हादसों को दे रहे आमत्रंण, जिम्मेदार बेखबर

जगह-जगह पहाड़ नुमा गढ्ढे से सड़क हो गया है बेहाल हादसों को दे रहे आमत्रंण, जिम्मेदार बेखबर

रिपोर्टर/तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
बिनौरी से सोनार देवरी सड़क पर उभर अाए गड्‌ढों के कारण अाए दिन वाहन चालक गिरकर हो रहे हैं घायल।
सड़क पर उभर अाए इस तरह के बड़े-बड़े गड्ढों से परेशान हाे रहे वाहन चालक। रेत से भरी भारी वाहनों की आवाजाही अधिकता के कारण ,बिनौरी से छड़िया के बीच मार्ग पर ईंट भट्ठे वाले मोड से लग कर सड़क के बीचो बीच लंबाई चौड़ाई वाला , पहाड़ नुमा एक गड्ढा बन गया है। जिसका आकार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस मार्ग से छोटे-बड़े, दो पहिया, चार पहिया स्कूली बसें, लोडिंग वाहन, रेत से भरे डंपर सहित भारी वाहनों को निकालना हाेता है। सड़क के बीचों बीच गड्ढा हो जाने से आवागमन में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा सड़क पर उभर अाए गड्ढों काे भरवाने की कार्रवाई नहीं की जा रही है। हालांकि राहगीरों ने बीते दिनों मिट‌्टी पत्थर डाल कर उक्त गड्ढे को भर दिया था, लेकिन कुछ दिनों में ही यह गड्ढा उभर आया, जो आवागमन में लाेगाें की परेशानी का सबब बन रहा है।