Home बड़ी खबर कलश यात्रा निकालकर पंचदिवसीय रामायण कथा का समापन ।

कलश यात्रा निकालकर पंचदिवसीय रामायण कथा का समापन ।

कलश यात्रा निकालकर पंचदिवसीय रामायण कथा का समापन ।

रिपोर्टर/ तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
भवानीपुर खपरी सहित क्षेत्र में पांच दिवसीय रामायण का अयोजन रखा गया था जिसमें विभिन्न स्थानों से मानस मंडली उपस्थित होकर श्री राम चरित्र मानस गान का बखान करते हुए गीत संगीत के माध्यम से विस्तारपूर्वक श्रीराम-जानकी जी का जीवन गाथा बताऐ अंतिम दिन पंडित शेखराम शर्मा रमेश तिवारी द्वारा हवन पूजन कार्यक्रम में ग्रामीण उपस्थित होकर गांव व परिवार की खुशहाली मांगी इसी कड़ी में तुलसी वर्षा व मंत्र उच्चारण करते हुऐ पूजा पाठ किया गया जिसमें गांव के लोग बढ़-चढ़कर भाग लिए और एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी और कलश यात्रा निकालकर कीर्तन मंडली के द्वारा भजन कीर्तन करते हुऐ गांव के चौक चौराहा में ग्रामीणों ने उनका आदर सत्कार करते हुए पूजा अर्चना की गांव के प्रत्येक घर के सामने में रंगोली व दीपक जलाकर सजे हुए थे जोकि बहुत ही मनमोहन का केंद्र बना हुआ था संध्याकालीन में भोजन भंडारा एवं प्रसादी वितरण किया गया इस अवसर पर सोनु राम साहू,मुकेश झा, दुखू निषाद, दौवा राम, बलराम निषाद, दूजराम त्रिलोचन यादव दाऊलाल रायसिंह ध्रुव रजरू परदेशी यादव भीम निषाद शत्रुघ्न साहू नरसिंह निषाद संतोष ध्रुव रितेश झा देवेंद्र सेन पवन साहू दिलेश ध्रुव, मोतीराम ध्रुव बोधीराम साहू ओंकार प्रसाद साहू मुखी राम साहू बगश राम ध्रुव सेवक राम साहू केशव सिंह ध्रुव मनी राम यादव जयराम सिंह ध्रुव दुखित राम साहू श्यामलाल ध्रुव सुसेन कमल संतोष साहू चरण सिंह निषाद धनेश अवध राम ध्रुव साहू रामकुमार सेन पूनम चंद साहू पीलू राम विश्वकर्मा सोनसाय साहू मदन लाल साहू तुलसी कमल खेमराज साहू धनेश्वर साहू नारायण साहू तिलेश्वर साहू देवेंद्र साहू ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।