।।ख़बर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
रायपुर/ बिलासपुर 25 मार्च 2024 । छत्तीसगढ़ राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साहू ने होली पर्व पर पूरे देशवासीयों व प्रदेशवासियों को होली पर्व की बधाईयां एवं शुभकामनाएं दीं। श्री साव ने राज्य के जन मानस को शांति और भाई चारे से होली मनाने की अपील की हैं।आज उनके निवास स्थान में होली पर्व के उपलक्ष्य में राष्ट्रवादी युवा किसान संगठन के राष्ट्रीय सचिव सुमित कुमार सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी,कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।इस अवसर पर राष्ट्रवादी युवा किसान संगठन के राष्ट्रीय सचिव सुमित कुमार ने भी देश सहित प्रदेश की जनता को होली पर्व पर बधाईयां दीं। उप मुख्यमंत्री श्री साव के निवास स्थान में सभी पदाधिकारियों ने उल्लास के साथ एक दुसरे पर रंग गुलाल लगाकर होली खेली। इस मौके पर श्री साव के साथ सभी ने फाग गीत गाए और ढोल ,नगाड़ों की थाप पर नाच गान किए। इस अवसर पर भाजपा बिलासपुर जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत , भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी अंकित गुप्ता, मानस यादव इत्यादि उपस्थित थे।