Home बड़ी खबर एलएसयू और आप पार्टी की पहल से पंजाब में छत्तीसगढ़ के मजदूर बंधक से मुक्त हुआ ।

एलएसयू और आप पार्टी की पहल से पंजाब में छत्तीसगढ़ के मजदूर बंधक से मुक्त हुआ ।

0
एलएसयू और आप पार्टी की पहल से पंजाब में छत्तीसगढ़ के मजदूर बंधक से मुक्त हुआ ।

।। खबर सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर ।।

रायपुर/ बिलासपुर 19 मार्च 2024 । लोक सिरजनहार यूनियन (एलएसयू ) ने फिर एक छत्तीसगढ के बंधक मजदूर को पंजाब से आप पार्टी की मदद से छुड़वाकर प्रशंसनीय कार्य किया। पिछले दिनों एलएसयू को जानकारी मिली कि पंजाब के डेयरी संचालक ने छत्तीसगढ के एक गरीब मजदूर को बंधक बनाया है। बंधक मजदूर भूपेश यादव जिला बिलासपुर , थाना हिर्री अंतर्गत ग्राम खजूरी का है जो पंजाब के मलौद, जिला लुधियाना के एक डेयरी में काम करता था । वहां से वह अपने घर वापिस आना चाहता था लेकिन डेयरी मलिक द्वारा पूरी मजदूरी न देकर कुछ मजदूरी देकर मजदूर को बंधक बनाकर शोषण कर रहा था।

इस पर एलएसयू प्रमुख लखन सुबोध ने प्रवासी मजदूर परिवार के गांव-घर जाकर पूरी जानकारी ली और पंजाब प्रशासन के साथ वहां की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी के नेता सरदार जसवीर सिंह चावला एवं छत्तीसगढ की आप पार्टी नेता एड. प्रियंका शुक्ला को इस विषय पर जानकारी दी । इस पर पंजाब और छ ग के आप नेता की सक्रियता से प्रवासी मजदूर की पूरी मजदूरी दिलाकर एवं डेयरी स्टाफ के एक आदमी के साथ बंधक मजदूर भूपेश यादव को बिलासपुर के एलएसयू ऑफिस में लेकर सकुशल वापस छोड़ा गया।इस सराहनीय कार्य पर मजदूर के परिवार ने एल एस यू के प्रमुख लखन सुबोध, पंजाब के आम आदमी पार्टी के नेता सरदार जसवीर सिंह चावला एवं छत्तीसगढ की आप पार्टी नेता एड. प्रियंका शुक्ला को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रसन्नता जाहिर की।उक्त आशय की जानकारी LSU ऑफिस सचिव के कार्यालय सचिव अजय अनंत ने दी।