रिपोर्टर/ तोषन प्रसाद चौबे/सिद्धार्थ न्यूज़
क्षेत्र में बे मौसम खराब हो जाने के चलते धान उपार्जन केंद्र भवानीपुर, गिधपुरी तेलासी में सुबह से ही कर्मचारियों द्वारा धान को कोई नुकसान ना हो इसके चलते ट्रिपल से ढका गया। संबंधित कर्मचारी से पूछने से कहा कि धान की उठाव नहीं होने चलते विभिन्न प्रकार कठिनाई का सामना पढ़ रहा है इस संदर्भ में संबंधित अधिकारी को अवगत कराया गया है ताकि जल्द से जल्द धान की उठाव हो सके इसी प्रकार मोहान,रीवाडीह, चरौदा बम्हनी विभिन्न स्थानों में भी सब्जी बाड़ी कभी फसल लगाई गई है बे मौसम पानी गिरने से लगी हुई फसल खराब हो रही है जिससे किसान बहुत ही परेशान है। किसान व्यापारी से कर्ज लेकर सब्जी बाड़ी लगाऐ हुए हैं ऐसे ही लगातार मौसम खराब हुआ तो कर्ज नहीं चुका पाएंगे जिसके चलते किसान बहुत ही परेशान नजर आए।